Neetu kapoor gets emotional: बाॅलीवुड के शोमैन राज कपूर (Raj Kapoor) की 14 दिसंबर 2024 को बर्थ एनिवर्सरी है, ऐसे में सेलेब्स से लेकर फैंस तक अभिनेता और निर्देशक को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. वहीं इस खास मौके कपूर परिवार ने राज कपूर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन भी किया, जो 13 दिसंबर से शुरू हुआ और 15 दिसंबर तक चलेगा. इस फिल्म फेस्टिवल में राज कपूर के करियर की बेस्ट टॉप 10 फिल्मों को थिएटर्स में दोबारा से रिलीज किया गया है. इन फिल्मों को आप 100 रुपये में देख सकते हैं. इन फिल्मों को 40 शहरों के 135 थिएटर्स में री-रिलीज किया जाएगा. सिर्फ पीवीआर और सिनेपोलिस के थिएटर्स में ही ये फिल्म देखी जा सकेंगी.
नीतू को आई ऋषि कपूर की याद
वहीं बीते दिनों राज कपूर फिल्म फेस्टिवल का पहला दिन था, जिसमें पूरा कपूर परिवार एक-साथ दिखा. इस दौरान रणबीर कपूर को ब्लैक कलर के बंद गला कुर्ते में देखा गया. वहीं आलिया क्रीम कलर की फ्लोरल साड़ी में दिखीं. वहीं करीना (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान भी बेहद रॉयल अंदाज में इवेंट में पहुंचे. इसके अलावा परिवार के बाकी लोगों का भी स्टाइलिश अंदाज देखने को मिली. सबने फैमिली फोटो खिचंवाई. हालांकि परिवार के सभी लोगों के बीच रहने के बावजूद भी नीतू कपूर ऋषि कपूर को याद कर भावुक होती नजर आईं.
/newsnation/media/media_files/2024/12/14/jwtAhOeiheWF84GMzH0Z.jpg)
पोस्ट शेयर कर हुईं भावुक
हाल ही में नीतू कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर किया है, जिसमें वह बेटे रणबीर कपूर, बहू आलिया और बेटी रिद्धिमा के साथ नजर आ रही हैं. हालांकि इन सबके बीच नीतू कपूर दिवंगत पति ऋषि कपूर को याद करके इमोशनल हो गई हैं. उन्होंने इस तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 'मिस यू कपूर साहब.' इसके साथ उन्होंने आंसुओं वाली एक इमोजी और एक लाल दिल की इमोजी भी लगाई है. नीतू का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा में है. बता दें कि ऋषि कपूर का निधन 2020 में हुआ था, जब वे ल्यूकेमिया से जूझ रहे थे. उनकी मौत ने नीतू कपूर, रणबीर कपूर और रिद्धिमा कपूर साहनी के जीवन पर गहरा प्रभाव डाला है. ये सभी हर मौके पर उन्हें यादकर इमोशनल होते नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें- इस दिन होगा 'Bigg Boss 18' का ग्रैंड फिनाले, सलमान खान जनता के चहेते को थमाएंगे ट्रॉफी