इस दिन होगा 'Bigg Boss 18' का ग्रैंड फिनाले, सलमान खान जनता के चहेते को थमाएंगे ट्रॉफी

Bigg Boss 18 Grand Finale: बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले की डेट भी सामने आ गई है. वहीं सलमान खान किस कंटेस्टेंट को ट्रॉफी देंगे, इसके नाम की चर्चा भी तेज हो गई है.

Bigg Boss 18 Grand Finale: बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले की डेट भी सामने आ गई है. वहीं सलमान खान किस कंटेस्टेंट को ट्रॉफी देंगे, इसके नाम की चर्चा भी तेज हो गई है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Bigg Boss 18 Winner

Bigg Boss 18 Grand Finale

Bigg Boss 18 Grand Finale: सलमान खान के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 18'  ने इन दिनों लोगों के दिलों पर एक अलग ही जगह बना रखी है. लोगों को शो बेहद पसंद आ रहा है और सोशल मीडिया पर हर कोई अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहे हैं. शो को लगभग 2 महीने पूरे हो गए हैं और अब लोगों के मन में यही सवाल है कि ग्रैंड फिनाले कब होगा. तो आखिरकार बिग बॉस 18 के ग्रैंड फिनाले की डेट भी सामने आ गई है, वहीं सलमान खान (Salman Khan) किस कंटेस्टेंट को ट्रॉफी देंगे, इसके नाम की चर्चा भी तेज हो गई है.

Advertisment

कब होगा बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले?

बिग बॉस 18 के फैंस का इंतजार अब खत्म होने वाला है. शो के  ग्रैंड फिनाले (Bigg Boss 18 Grand Finale) की डेट सामने आ गई है. बिग बॉस 18 की अपडेट देने वाले पेज ‘BiggBoss_Tak’ ने शो के ग्रैंड फिनाले के बारे में जानकारी देते हुए बाताया है कि अगले साल 2025 के जनवरी महीने में सलमान विनर का नाम बताएंगे. बिग बॉस 18 का ग्रैंड फिनाले 19 जनवरी 2025 को होगा.. हालांकि अभी मेकर्स की ओर से इसकी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. 

ये कंटेस्टेंट बनेगा शो का विनर

जैसे ही बिग बॉस 18 के फिनाले की डेट सामने आई है, वैसे ही सोशल मीडिया पर विनर के नाम को लेकर फैंस कयास लगाने लग गए है कि किसके हाथ में ट्रॉफी लगेगी. कोई यूजर्स विवयन डिसेना (Vivian Dsena) को विनर बता रहे हैं, कोई रजत दलाल (Rajat Dalal) तो कोई करणवीर मेहरा का भी नाम ले रहे हैं. कुल मुलाकर लोग टॉप 5 में विवयन, रजत, कणवीर, अविनाश मिश्रा और चाहत या फिर दिग्विजय को देखना चाहते हैं. अब देखना होगा कि सलमान इन में से किसी को ट्रॉफी थमाते हैं या फिर कोई और ही विनर बन जाता है.

ये भी पढ़ें- Bigg Boss 18: 'चुम है किसी के प्यार में...', सलमान खान ने ली चुटकी, इन कंटेस्टेंट्स के रिश्ते पर उठाए सवाल

Entertainment News Entertainment News in Hindi Salman Khan Bigg Boss 18 Latest bigg boss News Vivian Dsena bigg boss News in Hindi Bigg Boss 18 Contestant Karanveer Mehra rajat dalal avinash mishra esha singh Bigg Boss 18 Grand Finale
      
Advertisment