/newsnation/media/media_files/2024/12/14/TwlWMg9WR4eGIKxQ6m5p.jpg)
Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar
Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar: टीवी के मोस्ट कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 18' में आए दिन धमाल देखने को मिल रहा है. किसी की दोस्ती तो किसी की दुश्मनी देखने को मिल रही है. वहीं, हाल ही में वीकेंड का वार का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें सलमान खान (Salman Khan) कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते नजर आए. इस बार उन्होंने बिग बॉस के लाडले को जमकर सुनाया. इतना ही नहीं उन्होंने घर में चल रही दो लव स्टोरी पर भी सवाल खड़े किए.
विवियन डीसेना की लगाई क्लास
'बिग बॉस 18' का जो नया प्रोमो सामने आया है उसमें सलमान खान (Salman Khan) बिग बॉस के लाडले विवियन डिसेना (Vivian Dsena) की क्लास लगाते नजर आए. उन्होंने कहा- 'विवियन आप किसकी परछाई में चल रहे हो. खुद की. 5 चीजें बता दो जिसकी वजह से घर में आपके इनवॉलमेंट के बारे में पता चलेगा. एक हफ्ता बहुत होता है किसी को घर से आउट करने के लिए. आपका खुद का कोई मुद्दा होता ही नहीं. आपको बस एक चीज के लिए याद किया जाएगा विवियन और उसकी कॉफी.'
चुम-करणवीर और ईशा-अविनाश का रिश्ता
वहीं, सलमान ने घर में चल रही लव स्टोरी पर भी सवाल उठाए, पहले उन्होंने ईशा सिंह (Esha Singh) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) के रिश्तों पर सवाल उठाते हुए कहा कि दोनों की उलझी इक्वेशन से दर्शक भी कन्फ्यूज हैं. दोनों ने जवाब दिया कि वो दोस्त हैं, लेकिन सलमान ने कहा- 'आपका अट्रैक्शन, फ्लर्टिंग और सामने वाले का रिस्पांस भी बहुत क्लीयर दिखाई दे रहा है.फिर ये हिचक क्यों है?' इसके बाद उन्होंने चुम (Chum Darang) और करणवीर (Karanveer Mehra) को लेकर चुटकी लेते हुए कहा- ''चुम है किसी के प्यार में..., फिर चुम ने कहा कि वो करणवीर को लाइक करती है, फिलहाल अभी चीजें कॉम्प्लिकेटेड हैं.'
#WeekendKaVaar Promo: Salman Khan calls out Vivian Dsena and questions Eisha & Avinash bondpic.twitter.com/iWhaKP3nQu
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 13, 2024
ये भी पढ़ें- KBC Question: क्या था 1 करोड़ का सवाल, जिसने पंकजिनी दाश के करोड़पति बनने का तोड़ा सपना