/newsnation/media/media_files/2024/12/14/CRulVrH9gNHwX3OMs3zj.jpg)
क्या था 1 करोड़ का सवाल?
Kaun Banega Crorepati 16: अमिताभ बच्चन का क्विज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 16' लोगों के बीच चर्चा में बना रहता है. इस शो को लोग खूब पसंद करते हैं. खासकर शो में आमिताभ बच्चन की होस्टिंग और उनका अंदाज लोगों के बीच चर्चा में बना रहता है. शो में गेम खेलने के अलावा बिग बी दर्शकों को अनसुनी कहानियां भी सुनाते नजर आते हैं, जिसकी वजह से उनका ये शो खबरों में बना ही रहता है. फिलहाल इस वक्त शो का एक सवाल चर्चा में है, जो 1 करोड़ का है. क्या आप इस सवाल का जवाब जानते हैं?
क्या था 1 करोड़ का सवाल?
'कौन बनेगा करोड़पति 16' में हाल ही में वह पड़ाव आया जब अमिताभ बच्चन ने 1 करोड़ रुपये का सवाल पूछा. हॉट सीट पर बैठी पंकजिनी दाश ने बेहतरीन तरीके से गेम के सारे पड़ाव को पार किया लेकिन वह 1 करोड़ के सवाल पर अटक गई. नतीजा यह हुआ कि उन्होंने सिर्फ 50 लाख रुपये जीते और गेम को क्विट कर दिया. आइए जानते हैं कि क्या था 1 करोड़ रुपये का सवाल जिसका जवाब पंकजिनी दास नहीं दे सकीं.
जानिए सही जवाब
अमिताभ बच्चन ने हॉट सीट पर बैठीं प्रतियोगी पंकजिनी दाश से महारानी एलिजाबेथ और कमल हासन से जुड़ा सवाल पूछा था. सवाल था कि ‘1997 में, अपनी भारत यात्रा के दौरान महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने कमल हासन की किस फिल्म के सेट का दौरा किया था जो अभी अधूरी है?’ इस सवाल के 4 विकल्प थे. 1. चमयम, 2. मरुधानायगम, 3. मार्कण्डेयन, 4. मर्मयोगी. क्या आप इस सवाल का जवाब जानते हैं? अगर आप भी इस सवाल का जवाब नहीं जानते हैं तो आइए हम आपको इसका जवाब बताते हैं. दरअसल, इस सवाल का सही जवाब है दूसरा विकल्प ‘मरुधानायगम’ है. हालांकि पंकजिनी दाश को इस सवाल में कन्फ्यूजन था. उनके मुताबिक मरुधानायगम और मार्कण्डेयन में से कोई एक विकल्प था लेकिन सही जवाब नहीं पता होने की वजह से पंकजिनी दाश ने गेम को क्विट कर दिया.
ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र ने फैंस को किया भावुक, राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर एक्टर ने किया ये काम