धर्मेंद्र ने फैंस को किया भावुक, राज कपूर की 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर एक्टर ने किया ये काम

Dharmendra Share post on Raj kapoor: बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं और आए दिन कोई न कोई पोस्ट शेयर कर फैंस के बीच चर्चा में बने रहते हैं. अब हाल ही में धर्मेंद्र इंस्टा पर राज कपूर से जुड़ा एक पोस्ट शेयर कर चर्चा में आ गए है.

Dharmendra Share post on Raj kapoor: बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं और आए दिन कोई न कोई पोस्ट शेयर कर फैंस के बीच चर्चा में बने रहते हैं. अब हाल ही में धर्मेंद्र इंस्टा पर राज कपूर से जुड़ा एक पोस्ट शेयर कर चर्चा में आ गए है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project (45)regvrerg

धर्मेंद्र को पोस्ट ने फैंस को किया भावुक

Dharmendra Share emotional post on Raj kapoor: बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले एक्टर धर्मेंद्र इस उम्र में भी सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहते हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी पुरानी यादों को ताजा करते रहते हैं. अब एक बार फिर धर्मेंद्र बीती यादों में खोए नजर आए. हाल ही में राज कपूर के साथ फिल्म मेरा नाम जोकर में नजर आए बॉलीवुड के हीमैन ने उनकी 100वीं बर्थ एनिवर्सरी पर एक बहुत ही प्यारी फोटो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया है. इसके साथ ही उन्होंने भावुक कर देने वाला कैप्शन भी लिखा है.  

Advertisment

धर्मेंद्र ने किया राज कपूर को याद

धर्मेंद्र ने राज कपूर के साथ जो तस्वीर शेयर की है, उसमें दोनों एक-दूसरे से गले मिलते हुए नजर आ रहे हैं. ब्लैक एंड व्हाइट इस तस्वीर में दोनों मुस्कुराते हुए बेहद प्यारे लग रहे हैं. इस खूबसूरत सी तस्वीर को शेयर करते हुए धर्मेंद्र ने कैप्शन में लिखा, 'डियर राज साहब, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई. हम आपको बहुत याद करते हैं.आपको हमेशा प्यार और सम्मान के साथ याद किया जाएगा.' धर्मेंद्र के इस पोस्ट ने उनके फैंस को भी भावुक कर दिया है. उनका ये पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

राज कपूर फिल्म फेस्टिवल में पहुंचे ये सेलेब्स

बता दें कि शोमैन राज कपूर (Raj Kapoor) की 14 दिसंबर 2024 को बर्थ एनिवर्सरी है, ऐसे में सेलेब्स से लेकर फैंस तक अभिनेता और निर्देशक को याद करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं. वहीं इस खास मौके कपूर परिवार ने राज कपूर फिल्म फेस्टिवल का आयोजन भी किया, जो 13 दिसंबर से शुरू हुआ और 15 दिसंबर तक चलेगा. इस फिल्म फेस्टिवल में राज कपूर के करियर की बेस्ट टॉप 10 फिल्में दिखाई जाएंगी.पहले दिन इस ग्रैंड फिल्म फेस्टिवल में  रेखा, कार्तिक आर्यन, राजकुमार हिरानी, महेश भट्ट, जितेन्द्र, विक्की कौशल ,विजय वर्मा समेत कई स्टार्स पहुंचे. जिसकी तस्वीरें और वीडियोज अब तक सोशल मीडिया पर छाई हुई है.

ये भी पढ़ें- 70 साल की रेखा ने अमिताभ बच्चन के नाती संग किया कुछ ऐसा, सोशल मीडिया मचा बवाल, देखें वीडियो

Entertainment News in Hindi Bollywood News latest-news Dharmendra हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Viral Post एंटरटेनमेंट न्यूज Raj kapoor happy birthday raj kapoor raj kapoor 100 birth anniversary raj kapoor film festival raj kapoor movies
      
Advertisment