/newsnation/media/media_files/2025/03/16/2Eyfb80oFLzfczEqYYbc.jpg)
Image Credit: Social Media
Imtiaz Ali On Love Aaj Kal 2: बॉलीवुड डायरेक्टर इम्तियाज अली, जिन्होंने इंडस्ट्री में ऐसी-ऐसी फिल्में बनाई हैं जो आज कल्ट का स्टेटस हासिल कर चुकी है. हाल ही में अपने एक इंटरव्यू के दौरान इम्तिआज ने अपनी फिल्म ''लव आज कल 2' के बॉक्स ऑफिस और ऑडियंस के बीच अच्छा परफॉर्म ना करने को लेकर कई बातें जाहिर की है, चलिए जानते हैं.
'फिल्म में ताजगी की कमी थी'
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान इम्तिआज ने 'लव आज कल' के सीक्वल पर बात करते हुए जाहिर किया कि वो इस फिल्म में अलग अलग तरह से चीजें करना चाहते थे. इम्तिआज ने कहा 'मैं 2-3 चीजें अलग तरीके से कर सकता था, मैंने इसमें बहुत कुछ डालने की कोशिश की और इसलिए मेरा ये प्रोजेक्ट बर्बाद हो गया क्योंकि मैंने फिल्म की सहजता से समझौता किया था.'
'इस वजह से इसकी कहानी ट्रैक से भटक गई थी और लोगों को समझ में नहीं आया कि इसमें आखिर चल क्या रहा है, लोगों को ऐसा लग रहा था कि इस फिल्म को दिल से नहीं बनाया गया था. दूसरी बात, मुझे लगता है कि फिल्म में ताजगी की कमी थी जिसकी वजह से ये लोगों के दिल में उतरने में असमर्थ रही.'
'फिल्म की कास्टिंग की वजह से नहीं फ्लॉप हुई थी फिल्म'
आगे बात करते हुए इम्तिआज ने कहा 'लव आज कल 2 की असफलता ने उन्हें सीक्वल बनाने से रोक दिया था, लेकिन कास्टिंग की वजह से नहीं, बल्कि जब भी आप सीक्वल बना रहे होते हैं, तो आपके पास इसके लिए उचित कारण होना चाहिए, मेरे पास वह कारण था, लेकिन मैं उसे स्क्रीन पर सही से ला नहीं पाया, हालांकि, लव आज कल 2 में मेरे पास एक नई कहानी थी, लेकिन फिल्म नहीं चली इसलिए जब तक कहानी के पर्सपेक्टिव से ये आवश्यक न हो, मुझे सीक्वल बनाने में कोई दिलचस्पी नहीं है, लेकिन मैं ये भी नहीं कह सकता कि, 'रॉकस्टार' का सीक्वल परफॉरमेंस के तौर पर अच्छा न हो, ये जरुरी नहीं है.
'लव आज कल 2' के बारे में
ये फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी-ड्रामा थी, जिसमें कार्तिक आर्यन और सारा अली खान मुख्य भूमिकाओं में थे, जबकि रणदीप हुड्डा और आरुषि शर्मा ने सपोर्टिंग रोल में भूमिका निभाई थीं, ये फिल्म साल 2009 की हिट 'लव आज कल' का सीक्वल थी, जिसमें सैफ अली खान और दीपिका पादुकोण ने अभिनय किया था, हालाँकि, फिल्म का सीक्वल दर्शकों को प्रभावित करने में विफल रहा था.
इस फिल्म को साल 2020 में थिएटर्स में रिलीज किया गया था, जिसने दुनिया भर में केवल 56.9 करोड़ रुपये कमाए थे और इसे बॉक्स ऑफिस के पैमाने पर फ्लॉप घोषित किया गया था.
ये भी पढ़ें: