/newsnation/media/media_files/2025/12/28/imran-khan-comeback-with-happy-patel-talks-on-matru-ki-bijlee-ka-mandola-casting-2025-12-28-13-20-37.jpg)
Imran Khan Photograph: (Unfiltered by Samdish)
Imran Khan On Casting: इमरान खान एक बार फिर बॉलीवुड में लौटने की तैयारी में हैं और इस बार उनकी वापसी फिल्म 'हैप्पी पटेल' से हो रही है. लंबे समय बाद सामने आए इमरान अब पहले से ज्यादा बेबाक और रियल नजर आ रहे हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में इमरान ने न सिर्फ अपने करियर के उतार-चढ़ाव पर बात की, बल्कि इमरान खान ने 'मटरू की बिजली का मंडोला' की कास्टिंग पर शॉकिंग खुलासा किया है.
कास्टिंग सिर्फ टैलेंट की वजह से नहीं थी
इमरान ने हाल ही में समदीश भाटिया को एक इंटरव्यू दिया जिसमें 'मटरू की बिजली का मंडोला' की कास्टिंग को लेकर एक दिलचस्प खुलासा किया. एक्टर ने बताया कि इस फिल्म के लिए वो डायरेक्टर विशाल भारद्वाज की पहली पसंद नहीं थे. शुरुआत में ये रोल अजय देवगन के लिए सोचा गया था. लेकिन जब अजय फिल्म से अलग हो गए, तब इमरान की एंट्री हुई. इमरान ने साफ कहा कि ये कास्टिंग सिर्फ टैलेंट की वजह से नहीं थी बल्कि एक सोची-समझी रणनीति थी, ताकि उनके नाम से फिल्म को फाइनेंशियल सपोर्ट मिल सके.
5 लाख से सीधे 7–10 करोड़ की फीस
इमरान की बातें सुनकर ये साफ हो जाता है कि बॉलीवुड में कास्टिंग आज भी काफी हद तक बजट और स्टार वैल्यू पर टिकी है. इमरान ने कहा कि कई बार ये नहीं देखा जाता कि कौन रोल के लिए सही है, बल्कि ये देखा जाता है कि किस नाम से कितना पैसा आ सकता है. अपने करियर को याद करते हुए इमरान ने बताया कि एक समय वो 5 लाख में भी काम कर चुके हैं और फिर अचानक 25 की उम्र में 7–10 करोड़ की फीस मिलने लगी.
इमरान ने कास्टिंग के तरीके को लेकर कही ये बात
इमरान ने आगे कहा, 'कास्टिंग का तरीका अभी भी पूरी तरह से बजट पर आधारित है. एक्टर की भूमिका इससे कोई लेना-देना नहीं रखती. कोई नहीं सोचता कि आप रोल के लिए सही हैं या नहीं, बस यह देखा जाता है कि आप किस नाम के साथ जुड़े हैं और उससे फिल्म को कितना पैसा मिल सकता है.' इमरान ने यह भी साफ किया कि बॉलीवुड में कास्टिंग अक्सर टैलेंट से ज्यादा बजट और स्टार पावर पर निर्भर करती है.
ये भी पढ़ें: Birthday Special: जीता बिग बॉस, लेकिन शादी में मिली हार, करणवीर मेहरा की ऐसी रही पर्सनल लाइफ
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us