IMAX चीफ कंटेंट ऑफिसर ने ‘रामायण: पार्ट 1’ को बताया सबसे मोस्ट अवेटेड ग्लोबल फिल्म, इस दिन होगी रिलीज

Ranbir Kapoor Film Ramayana: IMAX के ग्लोबल एक्सपैंशन प्लान्स से जुड़े एक इवेंट के दौरान कंपनी के चीफ कंटेंट ऑफिसर जोनाथन फिशर ने नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म ‘रामायण: पार्ट 1’ को “इस साल की सबसे ज्यादा इंतजार की जा रही ग्लोबल फिल्म” बताया.

Ranbir Kapoor Film Ramayana: IMAX के ग्लोबल एक्सपैंशन प्लान्स से जुड़े एक इवेंट के दौरान कंपनी के चीफ कंटेंट ऑफिसर जोनाथन फिशर ने नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म ‘रामायण: पार्ट 1’ को “इस साल की सबसे ज्यादा इंतजार की जा रही ग्लोबल फिल्म” बताया.

author-image
Uma Sharma
New Update
Ramayana Part 1

Ramayana Part 1

Ranbir Kapoor Film Ramayana: हाल ही में IMAX के ग्लोबल एक्सपैंशन प्लान्स से जुड़े एक इवेंट के दौरान कंपनी के चीफ कंटेंट ऑफिसर जोनाथन फिशर ने नितेश तिवारी निर्देशित फिल्म ‘रामायण: पार्ट 1’ को “इस साल की सबसे ज्यादा इंतजार की जा रही ग्लोबल फिल्म” बताया. बता दें कि ये मोस्ट अवेटेड फिल्म दिवाली 2026 पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी और इसे दुनियाभर में IMAX फॉर्मेट में भी प्रदर्शित किया जाएगा.

Advertisment

दो भागों में बन रही ‘रामायण’ 

‘रामायण’ को दो भागों में बनाया जा रहा है. पहला भाग दिवाली 2026 पर जबकि दूसरा भाग दिवाली 2027 पर रिलीज होगा. इस मेगा प्रोजेक्ट का निर्माण नमित मल्होत्रा की प्राइम फोकस स्टूडियोज और यश की मॉन्स्टर माइंड क्रिएशंस द्वारा किया जा रहा है, जिसमें आठ बार ऑस्कर विजेता वीएफएक्स कंपनी DNEG का सहयोग शामिल है.

अंतरराष्ट्रीय अपील को और मजबूती 

मेकर्स के अनुसार, यह फिल्म सिर्फ एक प्राचीन महाकाव्य की पुनर्कथा नहीं होगी, बल्कि एक ऐसा विज़ुअली भव्य और भावनात्मक रूप से गहराई से जुड़ा सिनेमाई अनुभव पेश करेगी, जो आधुनिक तकनीक, शानदार स्केल और वर्ल्ड-क्लास स्टोरीटेलिंग का संगम होगा. IMAX में इसकी वैश्विक रिलीज फिल्म के बड़े विजन और अंतरराष्ट्रीय अपील को और मजबूती देती है.

फिल्म की स्टारकास्ट

फिल्म की स्टारकास्ट भी इसे खास बनाती है.जी हां, रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जबकि साई पल्लवी सीता के किरदार में अपनी सादगी और गरिमा लेकर आएंगी. रॉकिंग स्टार यश शक्तिशाली रावण के रूप में दिखाई देंगे. वहीं सनी देओल हनुमान और रवि दुबे लक्ष्मण की भूमिका में नजर आएंगे. इतनी मजबूत स्टारकास्ट, भव्य तकनीकी स्तर और ग्लोबल प्रेजेंटेशन के साथ ‘रामायण’ को एक ऐसे ऐतिहासिक सिनेमाई स्पेक्टेकल के रूप में देखा जा रहा है, जो न सिर्फ भारतीय सिनेमा बल्कि ग्लोबल सिनेमा के लिए भी एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें: यश ने की अमृतांजन टीम की सराहना, बोले- उम्मीद है इससे और क्रिएटर्स बड़े सपने देखने की हिम्मत करेंगे

Ramayana Ranbir Kapoor
Advertisment