Ikkis के अगस्त्य नंदा हैं करोड़ों के वारिस, जानें एक्टर की नेट वर्थ

Agastya Nanda Net Worth: बच्चन परिवार के नए चेहरे अगस्त्य नंदा इन दिनों फिल्म इक्कीस को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच अगस्त्य नंदा के फीस और नेटवर्थ को लेकर भी काफी चर्चा चल रही है. तो चलिए जानते हैं अगस्त्य नंदा कितने करोड़ों के वारिस है.

Agastya Nanda Net Worth: बच्चन परिवार के नए चेहरे अगस्त्य नंदा इन दिनों फिल्म इक्कीस को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. इस बीच अगस्त्य नंदा के फीस और नेटवर्थ को लेकर भी काफी चर्चा चल रही है. तो चलिए जानते हैं अगस्त्य नंदा कितने करोड़ों के वारिस है.

author-image
Khushi Samarjeet Giri
New Update
Ikkis Actor Agastya Nanda Amitabh Bachchan grandson know his Net Worth

Ikkis Photograph: (Maddock Films)

Agastya Nanda Net Worth: बच्चन परिवार के नए चेहरे अगस्त्य नंदा इन दिनों फिल्म इक्कीस (Ikkis) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. श्रीराम राघवन की फिल्म इक्कीस से अगस्त्य नंदा ने बड़े पर्दे पर कदम रखा है. ये फिल्म इसलिए भी खास है क्योंकि ये दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म है. इससे पहले अगस्त्य जोया अख्तर की ‘द आर्चीज' में नजर आ चुके थे जहां एक्टर के काम को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली थी. फिल्म इक्कीस के बाद अगस्त्य नंदा के फीस और नेटवर्थ को लेकर काफी चर्चा चल रही है.

Advertisment

कुल संपत्ति करीब 5000 करोड़ 

एक्टिंग के अलावा अगस्त्य नंदा अपनी शानदार पारिवारिक विरासत को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं. अगस्त्य नंदा महानायक अमिताभ बच्चन के नाती हैं और श्वेता बच्चन नंदा के बेटे हैं. एक्टर का जुड़ाव सिर्फ बच्चन परिवार से ही नहीं बल्कि कपूर खानदान से भी है. एक्टर की बहन नव्या नवेली नंदा एक जानी-मानी पॉडकास्ट होस्ट और सोशल एंटरप्रेन्योर हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार बच्चन-नंदा परिवार की कुल संपत्ति करीब 5000 करोड़ आंकी जा रही है जो फिल्म, बिजनेस और अन्य क्षेत्रों से आती है.

करोड़ों की विरासत के वारिस 

अगर नेट वर्थ की बात करें तो अमिताभ बच्चन की संपत्ति लगभग 3160 करोड़, जया बच्चन की करीब 1000 करोड़, और श्वेता बच्चन नंदा की लगभग 160 करोड़ बताई जा रही है. ऐसे में अगस्त्य नंदा न सिर्फ एक नए एक्टर हैं बल्कि करोड़ों की विरासत के भी वारिस हैं. 

ये भी पढ़ें: CID बहू के अवतार में Amrapali Dubey, नए साल पर फिल्म का नया पोस्टर रिलीज

Agastya Nanda Ikkis
Advertisment