IIFA Digital Awards 2025: पंचायत को मिला बेस्ट सीरीज अवॉर्ड, तो जीतू भैया, कृति सेनन समेत इन स्टार्स ने मारी बाजी, देखें पूरी लिस्ट

IIFA Digital Awards 2025: आईफा डिजिटल अवार्ड्स का एलान हो चुका है. ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं किस-किस को क्या-क्या अवॉर्ड मिले हैं. देखें पूरी लिस्ट.

IIFA Digital Awards 2025: आईफा डिजिटल अवार्ड्स का एलान हो चुका है. ऐसे में आइए हम आपको बताते हैं किस-किस को क्या-क्या अवॉर्ड मिले हैं. देखें पूरी लिस्ट.

author-image
Uma Sharma
New Update
ryrdty

Image Source Social Media

IIFA Digital Award 2025: जयपुर में बीते दिन आईफा के ग्रैंड इवेंट की शुरुआत हो चुकी है. बीती रात OTT कैटेगरी में अवॉर्ड बांटे गए, जिनमें फिल्म, सीरीज, एक्टर्स के नाम शामिल हैं. जहां पॉपुलर सीरीज पंचायत ने सबसे ज्यादा अवार्ड अपने नाम किए हैं. तो वहीं अमर सिंह चमकीला से लेकर कृति सेनन और जीतू भैया समेत कई एक्टर्स ने भी आईफा अवॉर्ड अपने नाम किए. आइए आपको बताते हैं किस-किस को क्या-क्या अवॉर्ड मिले हैं.

Advertisment

यहां देखें विनर्स की लिस्ट

बेस्ट फिल्म - अमर सिंह चमकीला

परफॉरमेंस फॉर लीडिंग रोल दो पत्ति - कृति सेनन

बेस्ट डायरेक्शन फॉर चमकीला - इम्तिआज़ अली

सपोर्टिव रोल फीमेल फॉर बर्लिन- अनुप्रिया गोयनका

सपोर्टिव रोल फॉर मेल- दीपक डोबरियाल फिल्म 'सेक्टर 36'

बेस्ट ऑरिजनल (फिल्म)- कनिका ढिल्लों 'दो पत्ती'

 

सीरीज केटेगरी अवॉर्ड

बेस्ट सीरीज - पंचायत सीजन 3 

बेस्ट डायरेक्टर - दीपक कुमार मिश्रा, पंचायत सीजन 3

लीडिंग रोल में परफॉरमेंस (पुरुष) - जितेंद्र कुमार, पंचायत सीजन 3

लीडिंग रोल में परफॉरमेंस (महिला) - श्रेया चौधरी, बंदिश बैंडिट्स सीजन 2

सहायक भूमिका में प्रदर्शन (पुरुष) - फैजल मलिक, पंचायत सीजन 3

सहायक भूमिका में प्रदर्शन (महिला) - संजीदा शेख, हीरामंडी

बेस्ट कहानी (मूल) - पुनीत बत्रा और अरुणाभ कुमार, कोटा फैक्ट्री सीजन 3

बेस्ट रियलिटी या बेस्ट गैर-स्क्रिप्टेड सीरीज - फैबुलस लाइव्स बनाम बॉलीवुड वाइव्स

बेस्ट डॉक्यू सीरीज या डॉक्यू फिल्म - यो यो हनी सिंह

बेस्ट टाइटल ट्रैक - अनुराग सैकिया, मिसमैच्ड सीजन 3 से इश्क है

बेस्ट कहानी ओरिजिनल (सीरीज) - कोटा फैक्ट्री सीजन 3

आज की रात है बेहद खास

वहीं आज IIFA अवार्ड्स की रात बेहद खास होने वाली है. आपको बता दें कि इस अवॉर्ड नाइट में अमिताभ बच्चन, धर्मेंद्र की फिल्म शोले के 50 साल पूरे होने का जश्न मनाया जाएगा. इसके अलावा करीना कपूर अपने दादा जी राज कपूर के लिए उनके गानों पर परफॉर्म करती दिखेंगी। तो वहीं शाहिद कपूर अपने हिट गानों पर थिरकेंगे. इसके अलावा कार्तिक आर्यन शो को होस्ट करते दिखेंगे. साथ ही आईफा में आज और भी कई दिग्गज एक्टर्स नजर आने वाले हैं.

ये भी पढ़ें: 'तलाक का मतलब रिश्ते का अंत नहीं', आमिर खान ने अपनी शादी और तलाक से जुड़ी बातें की रिवील

Entertainment News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Amar Singh Chamkila Panchayat Jitendra Kumar of Panchayat series Panchayat series Kriti Sanon AT IIFA Awards IIFA AWARDS IIFA Awards 2025 IIFA Digital Awards 2025 IIFA Awards list
      
Advertisment