Aamir Khan Divorce: बॉलीवुड एक्टर आमिर खान हमेशा से स्पष्ट बात करने वाले एक्टरों में से रहे है जिन्होंने हर बार अपने काम से जुड़ी चीजों पर और अपने पर्सनल लाइफ से जुड़ी बातों पर अपनी राय जाहिर की है जो आज के वक्त में एक सेलिब्रिटी के लिए बहुत बड़ी बात है. इसी मिसाल को कायम रखते हुए आमिर खान ने अपनी शादी और तलाक से जुड़े विषयों पर खुलकर बात की है.
दो सबसे महत्वपूर्ण रिश्ते रीना और किरण के साथ रहे
हाल ही में एक इवेंट में बातचीत के दौरान आमिर ने कहा 'रीना और मैं शादीशुदा थे और 16 साल तक साथ रहे और हमने भागकर शादी की थी और मेरे दो सबसे महत्वपूर्ण रिश्ते रीना और किरण के साथ थे, दोनों ही बहुत कमाल के लोग हैं जिनके साथ मैंने अपना जीवन बिताया है और उन्होंने मुझे इस जिंदगी में बहुत कुछ दिया है.'
मैं परिवारों के बहुत ज्यादा करीब हूं
आगे बातचीत करते हुए आमिर ने कहा 'तलाक का मतलब ये नहीं है कि हमारे बीच एक-दूसरे के लिए सम्मान और प्यार नहीं है, हो सकता है कि हम अपने रिश्ते में आगे बढ़ गए हों, लेकिन मैं किरण और रीना और उनके परिवारों के लिए बहुत सम्मान रखता हूं और वास्तव में, मैं उनके परिवारों के बेहद करीब हूं और हम सब हमेशा एक दूसरे से मिलते-जुलते रहते हैं.'
आमिर खान और किरण राव की पहली मुलाकात 2001 में ब्लॉकबस्टर फिल्म लगान के सेट पर हुई थी , जहां किरण असिस्टेंट डायरेक्टर थीं, दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं और चार साल तक डेटिंग के बाद 28 दिसंबर 2005 को शादी की थी और इस शादी से उनका एक बेटा है, जिसका नाम आजाद है.
इससे पहले आमिर ने 1986 में रीना दत्ता से शादी की थी, इस शादी से उनके दो बच्चे हैं इरा खान और जुनैद खान. आमिर अपनी दोनों पत्नियों समेत बच्चों के साथ भी अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं.
ये भी पढ़ें:
करिश्मा और रवीना टंडन के बीच थी जबरदस्त Cat fight, Aamir khan ने खोला दोनों एक्ट्रेस के बीच अनबन का राज