करिश्मा और रवीना टंडन के बीच थी जबरदस्त Cat fight, Aamir khan ने खोला दोनों एक्ट्रेस के बीच अनबन का राज

Karishma-Raveena cat Fight: बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रवीना टंडन और करिश्मा कपूर के कैट फाइट का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे दोनों की लड़ाई की वजह से फिल्म 'अंदाज अपना अपना' की शूटिंग में परेशानी हुई थी.

Karishma-Raveena cat Fight: बाॅलीवुड एक्टर आमिर खान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान रवीना टंडन और करिश्मा कपूर के कैट फाइट का जिक्र करते हुए बताया कि कैसे दोनों की लड़ाई की वजह से फिल्म 'अंदाज अपना अपना' की शूटिंग में परेशानी हुई थी.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-08-Mar-2025-06-37-PM-8298

करिश्मा-रवीना के बीच थी जबरदस्त Cat fight

Karishma-Raveena cat Fight: बॉलीवुड के ऐसे बहुत से स्टार्स हैं जो अपनी लड़ाई को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. इसमें दो मशहूर एक्ट्रेसेज के नाम भी शामिल हैं, जिनमें कैट फाइट रह चुकी है.उन दो एक्ट्रेस का नाम है करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और रवीना टंडन (Raveena tandon). अपने दौर की दोनों ही एक्ट्रेस हिट थी और इन दोनों के रिश्ते भी चर्चा में रहे हैं.

Advertisment

करिश्मा-रवीना के बीच थी कैट फाइट

90 के दशक में दोनों ही एक्ट्रेस बड़े पर्दे पर राज कर रही थीं और उसी दौर में दोनों के बीच कोल्ड वॉर भी जारी थी. इसकी चर्चा उस दौरान खूब रही. करिश्मा कपूर और रवीना ने साथ में कई दफा काम किया है लेकिन दोनों के रिश्ते कुछ खास नहीं रहे. फैंस को इनके बीच चल रही अनबन का अंदाजा तो था ही लेकिन उन्हें ये नहीं पता था कि दोनों को एक दूसरे से इतनी नफरत थी कि वे एक दूसरे की शक्ल देखना भी पंसद नहीं करती थीं.

आमिर ने दोनों के झगड़े पर की बात

अब हाल ही में आमिर खान ने भी दोनों के झगड़े के बारे में बात की है. आमिर ने बताया कि कैसे दोनों के झगड़े की वजह से 1994 में आई फिल्म 'अंदाज अपना अपना' को बनाने में परेशानी हुई थी. आमिर ने कहा कि  'हमने फिल्म की शूटिंग के दौरान बहुत ही अच्छा समय बिताया. साथ ही, यह कहना होगा कि यह एक कठिन समय भी था क्योंकि मैं एकमात्र एक्टर था, जो समय पर आता था. करिश्मा आती थी, तो रवीना चली जाती थी.बहुत मुश्किल से वो फिल्म बनी थी.'

एक्ट्रेस की लड़ाई ने डाला फिल्म की शूटिंग में बाधा

आमिर ने इंटरव्यू में आगे कहा कि, 'पता नहीं, मुझे ये बात कहनी चाहिए या नहीं...रवीना और करिश्मा की अनबन चल रही थी. मैं सोचता था कि ये फिल्म कैसे खत्म होगी. एक साथ लोग शूट नहीं कर पा रहे थे.' बता दें कि 'अंदाज अपना अपना' को भारतीय सिनेमा की कल्ट फिल्मों में से एक माना जाता है. साल 1994 में आई इस फिल्म को आज भी आमिर खान और सलमान खान की जबरदस्त केमिस्ट्री के लिए याद किया जाता है. तो वहीं दूसरी तरफ फिल्म की लीड एक्ट्रेस रवीना टंडन और करिश्मा कपूर भी इस फिल्म की शूटिंग के दौरान अपनी कैट फाइट को लेकर काफी चर्चा में रहीं. 

इस एक्टर की वजह से दोनों का हुआ झगड़ा

एक रिपोर्ट की मानें तो रवीना और करिश्मा के बीच झगड़े की वजह अजय देवगन को बताया जाता है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, जब यह दोनों एक्ट्रेस 'अंदाज अपना अपना' की शूटिंग कर रही थीं तब दोनों को ही अजय देवगन से प्यार हो गया था. कहा जाता है कि अजय ने रवीना के लिए करिश्मा से ब्रेअकप कर लिया था. इसी वजह से दोनों के बीच जंग शुरू हुई थी.

ये भी पढ़ें- IIFA के लिए 120 फीट चौड़ा भव्य स्टेज हुआ तैयार, राजस्थान के किले और महलों का दिखा वैभव

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Raveena Tandon latest entertainment news Aamir Khan हिंदी में मनोरंजन की खबरें Karisma Kapoor मनोरंजन की खबरें andaz apna apna unknown facts raveena karisma fight aamir khan salman khan movies Karishma-Raveena cat Fight
      
Advertisment