IIFA के लिए 120 फीट चौड़ा भव्य स्टेज हुआ तैयार, राजस्थान के किले और महलों का दिखा वैभव

IIFA Awards 2025: जयपुर में आईफा अवॉर्ड 2025 का भव्य आयोजन किया गया है. इस बार राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में आईफा के 25 साल होने का जश्न मनाया जा रहा है, जिसके लिए भव्य स्टेज तैयार किया गया है.

IIFA Awards 2025: जयपुर में आईफा अवॉर्ड 2025 का भव्य आयोजन किया गया है. इस बार राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) में आईफा के 25 साल होने का जश्न मनाया जा रहा है, जिसके लिए भव्य स्टेज तैयार किया गया है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-03-08T170227.739

भव्य तरीके से तैयार किया गया IIFA का स्टेज

IIFA  Awards 2025: भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित अवॉर्ड समारोह IIFA अवार्ड के लिए सभी तैयारियां हो चुकी है. इस बार ये समारोह राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) के जेईसीसी में 8 और 9 मार्च को है, जिसकी सभी तैयारियां हो चुकी है. इस बार आईफा की सिल्वर जुबली है, जिसके लिए काफी खास और भव्य तैयारियां की गई है. इस भव्य आयोजन के लिए इन्विटेशन कार्ड को भी बेहद शाही अंदाज में डिजाइन किया गया, जिसमें राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और शाही विरासत की झलक देखने को मिल रही है.

भव्य तरीके से तैयार किया गया स्टेज

Advertisment

वहीं इस बार आईफा का स्टेज भी काफी शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है, जिसकी भव्यता देखते ही बन रही है. खबरों के मुताबिक यहां करीब 120 फीट चौड़ाई का स्टेज बनाया जा रहा है. जेईसीसी ग्राउंड पर होने वाले अवॉर्ड शो का स्टेज को राजस्थान के किले और महलों की तर्ज पर 18 से अधिक गेट तैयार किए गए हैं जहां से सेलेब्रिटीज की अलग-अलग टिकट के साथ एंट्री होगी. 

स्टेज को इस थीम पर किया गया तैयार

बता दें कि 180 X 100 फीट के स्टेज में से 120 X 65 फीट जगह कलाकारों की परफॉर्मेंस के लिए रखी गई है. राजस्थानी आर्ट में रंगे इस स्टेज के बैकड्रॉप में फोर्ट, झरोखों के साथ आईफा की ‘सिल्वर इज द न्यू गोल्ड’ थीम पर तैयार किया गया है. इसके साथ ही स्टेज पर हाइड्रोलिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है जो रात के समय में स्पेशल इफेक्ट्स में मदद करेगा और इसकी वजह से आईफा के कार्यक्रम में चार चांद लग जाएंगे.

आईफा में शामिल होने वालों के लिए खास इंतजाम

जयपुर में होने वाले आईफा अवार्ड में भव्य स्टेज के साथ सेलिब्रिटी और VIP, VVIP लोगों के बैठने की भी बेहद शानदार तरीके से व्यवस्था की गई है. वहीं अवार्ड शो में शिरकत करने वाले सितारों के लिए अलग-अलग एक्सेस पास बनाए गए हैं जिसमें ब्लैक, गोल्ड और सिल्वर 3 कैटेगरी में वीआईपी एक्सेस पास हैं. सभी लोगों की अलग-अलग कैटेगरी वाइज एंट्री होगी जिसमें सभी की हाई टेक्नोलॉजी से जांच होगी उसके बाद ही एंट्री मिलेगी. वहीं हर गेट पर पुलिस की भी कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं. सुरक्षा के अलावा IIFA अवार्ड में सेलिब्रिटीज और लोगों के मेडिकल, शौचालय के लिए भी विशेष एरिया बनाए गए हैं. 

ये भी पढ़ें- विदेश में होने की जगह इस बार क्यों जयपुर में हो रहा IIFA Awards , डिटेल में समझें

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें IIFA Award 2025 Jaipur IIFA Award IIFA Award Jaipur IIFA Award Stage Entry of Celebrities in IIFA Grand Stage of IIFA Award
Advertisment