संबंधों के उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करना चाहते हैं चीन और यूरोपीय संघ : चीनी विदेश मंत्रालय
ASIA CUP 2025: पाकिस्तान नहीं इस देश में खेला जाएगा एशिया कप, डेट और वेन्यू का हुआ आधिकारिक ऐलान
इकबाल सिंह लालपुरा ने पंजाब सरकार पर लगाया सिख धर्म की मर्यादा के उल्लंघन का आरोप
मजीठिया विवाद को लेकर कैप्टन अमरिंदर और सीएम भगवंत मान के बीच तीखी नोकझोंक
राजस्थान के नागौर में भी गिरी सरकारी स्कूल की छत, कोई हताहत नहीं
'राहुल गांधी सच्चाई बता रहे हैं', अजय कुमार लल्लू ने बयान का किया समर्थन
2025 में कब है नाग पंचमी? जानिए तिथि से लेकर पूजा करने की विधि और शुभ मुहूर्त
IND vs ENG: 669 रन बनाकर ऑलआउट हुई इंग्लैंड, मैनचेस्टर टेस्ट में मेजबानों के पास है इतने रनों की बढ़त
नौसेना और कोस्ट गार्ड की बढ़ेगी ताकत, मिलेगा C‑295 विमानों का जखिरा, ये है इनकी खूबी

IIFA Awards 2025: कौन आयोजित करवाता है अवार्ड्स की ये खास शाम, कैसे सेलेक्ट किए जाते है नॉमिनीज

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे बड़ी रात बस अब कुछ ही घंटे के लिए दूर है जिसे देखने के लिए हम सब बेहद बेचैन है, पर आज हम आपको बताएंगे कि कौन है इन आईफा अवार्ड्स के आयोजन के पीछे.

बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे बड़ी रात बस अब कुछ ही घंटे के लिए दूर है जिसे देखने के लिए हम सब बेहद बेचैन है, पर आज हम आपको बताएंगे कि कौन है इन आईफा अवार्ड्स के आयोजन के पीछे.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
file

Image Credit: Social Media

IIFA Awards 2025: इस साल की आईफा अवार्ड्स की प्रेस कांफ्रेंस सेरेमनी समाप्त हो चुकी है और अब सब को इंतजार है शाम में आयोजित होने वाले ग्रैंड समारोह का जिसमें कई बड़े स्टार्स शिरकत करने वाले हैं जिन्हें इस खुशनुमा रात को अपनी अचीवमेंट्स के लिए सम्मानित भी किया जाएगा, पर इस शानदार सेरेमनी को आयोजित करने के पीछे किसका हाथ है, आइए जानते हैं.

Advertisment

आइफा अवार्ड्स के आयोजक 

इंटरनेशनल इवेंट मैनेजमेंट कंपनी विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्राइवेट ने इन अवार्ड्स का निर्माण किया था जिसकी शुरुआत सबसे पहले इंग्लैंड के लंदन में साल 2000 में हुई थी और तब से लेकर अब तक ये कई अलग-अलग देशों में आयोजित कराया जा चुका है, इनमें साउथ अफ्रीका का सनसिटी और जोहान्सबर्ग, सिंगापुर, नीदरलैंड, दुबई, यूके, थाईलैंड, मकाऊ, श्रीलंका, कनाडा, चीन, अमेरिका, मलेशिया, स्पेन, अबू धाबी और थाईलैंड जैसे नामचीन देश शामिल हैं. हालांकि इन अवार्ड्स का आयोजन इस बार जयपुर में हो रहा है पर इसके पहले साल 2019 में इसे मुंबई में आयोजित किया गया था.

कैसे होते है नॉमिनीज सेलेक्ट 

इन अवार्ड्स के लिए चुनाव की क्राइटेरिया ऑनलाइन वोटिंग है जिस पर बॉलीवुड के फैंस वोट करते हैं और फिर वर्ल्डवाइड वोटिंग के बाद अलग-अलग कैटेगरीज में एक्टर्स, एक्ट्रेस, डायरेक्टर, फिल्म, म्यूजिशियन एवं अन्य केटेगरी में सम्मानित किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें:

आइफा अवार्ड्स के बारे में 

इस बार का आईफा 7 मार्च से 9 मार्च तक राजस्थान के जयपुर में आयोजित किया जा रहा है जिसमें शाहरुख़ खान, माधुरी दीक्षित, शाहिद कपूर, करीना कपूर खान, नोरा फतेही, रेखा समेत कई अन्य कलाकार परफॉर्म करने वाले हैं. सोशल मीडिया पर जोरों-शोरों से कई वीडियो और तस्वीरें रिहर्सल से वायरल हो रही हैं जिन्हें देखकर मालूम पड़ रहा है कि इस साल आइफा की रात का समां कुछ और ही होने वाला है.

इस साल सबसे ज्यादा नॉमिनेशन किरण राव की फिल्म 'लापता लेडीज' ने हासिल किए है जो 9 नॉमिनेशंस के साथ लिस्ट में सबसे टॉप पर है उसके बाद कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भूल भुलैया 3' ने 7 नॉमिनेशंस हासिल किए हैं. लिस्ट में श्रद्धा कपूर, राजकुमार राव की फिल्म 'स्त्री 2: सरकटे का आतंक', 'किल' और अजय देवगन की फिल्म 'शैतान' भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

 

iifa iifa award 25th edition of iifa IIFA 2025
      
Advertisment