अब तक इन देशों में मच चुकी है IIFA की धूम, इस बार भारत में सजी महफिल

IIFA Awards 2025: चलिए आज हम आपको इस खबर में बताते हैं कि अब तक IIFA अवॉर्ड का आयोजन किस-किस देश में हो चुका है.. और कब-कब मच चुकी है भारत में इसकी धूम...

IIFA Awards 2025: चलिए आज हम आपको इस खबर में बताते हैं कि अब तक IIFA अवॉर्ड का आयोजन किस-किस देश में हो चुका है.. और कब-कब मच चुकी है भारत में इसकी धूम...

author-image
Uma Sharma
New Update
setsdyr

Image Source Social Media

IIFA  Awards 2025: इंटरनेशन इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड्स का आयोजन शुरू हो चुका है. बॉलीवुड इंडस्ट्री में आईफा अवार्ड्स को बेहद खास माना जाता है. इसमें कई तरह की कैटेगरी को अवार्ड्स से नवाजा जाता है. वहीं इस बार आईफा अवार्ड्स 2025 का आयोजन भारत के शहर जयपुर में किया गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं शुरुआत से लेकर अब तक कहां-कहां पर IIFA  awards आयोजित किए जा चुके हैं? अगर आपको भी इस सावल का जवाब नहीं पता है, तो कोई बात नहीं चलिए हम आपको इसके बारे में पूरी डिटेल में बताते हैं.

Advertisment

अब तक इन देशों में किया जा चुका है IIFA  का आयोजन

आपको बता दें कि जब से आईफा शुरू हुआ है तब से अब तक इसका आयोजन 17 अलग-अलग देशों के अलग-अलग शहरों में किया जा चुका है. इनमें साउथ अफ्रीका के सनसिटी और जोहान्सबर्ग, सिंगापुर, नीदरलैंड, दुबई, यूके, थाईलैंड, मकाऊ, श्रीलंका, कनाडा, चीन, अमेरिका, मलेशिया, स्पेन, अबू धाबी और थाईलैंड जैसे देश शामिल हैं.

 

इस बार आईफा का जयपुर में हुआ आयोजन

वहीं आपको बता दें कि ये इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के लिए बनाए गए हैं और ये अभी तक इंडिया में सिर्फ एक बार हुए हैं. साल 2019 इकलौता साल था. जब मुंबई में इसका आयोजन किया गया था. वहीं, इस बार IIFA  का आयोजन जयपुर में किया गया है. 

आखिर क्यों चुना गया जयपुर 

इस बार इस आईफा के लिए जयपुर को चुना गया है. ऐसा इसलिए, क्योंकि इस साल आईफा अपनी सिल्वर जुबली मना रहा है, जो कि एक बहुत ही खास मौका है, इसीलिए इस इवेंट की शुरुआत इसके आयोजक भारत से करना चाहते है. इसी वजह से इसका पहला फेज जयपुर में आयोजित किया जा रहा है. वहीं, लंदन में आइफा अवार्ड्स का समापन होगा, ऐसा इसलिए क्योंकि आज से 25 साल पहले वहीं से इन अवार्ड्स की शुरुआत हुई थी.

ये भी पढ़ें: इस बार का IIFA होगा बेहद शानदार, यहां पढ़ें आईफा से जुड़े इंट्रेस्टिंग फैक्ट

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें iifa IIFA AWARDS iifa award IIFA 2025
      
Advertisment