/newsnation/media/media_files/2025/03/08/xixwBpGs69V6IQyq8FaD.jpg)
Image Source Social Media
IIFA Awards 2025: काफी इंतजार के बाद आखिरकार इंटरनेशन इंडियन फिल्म एकेडमी अवार्ड्स (IIFA Awards) आ ही गए. जी हां, जिसका फैंस से लेकर बॉलीवुड स्टार तक हर किसी को इंतजार था वो अब खत्म हुआ. इस बार आईफा 7 मार्च से 9 मार्च तक राजस्थान के जयपुर में आयोजित किया जा रहा है. साल 2000 में शुरू हुआ. ये अवार्ड आज 25 साल का हो चुका है. ऐसे में चलिए हम आपको IIFA से जुड़े कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट बताते हैं, जिन्हें आप शायद ही जानते हों. तो चलिए फिर देर किस बात की आज आपको बताते हैं IIFA से जुड़ी कई जानकारी...
यहां जानें क्या है IIFA?
तो इस कड़ी में आज हहम आपको सबसे पहले बताते हैं आखिर क्या है IIFA? कई लोगों के मन में ये सवाल अक्सर आता है कि आखिर ये आईफा है क्या? तो बता दें कि आईफा का पूरा नाम इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकैडमी अवॉर्ड्स है. ये अवॉर्ड भारतीय फिल्मों से जुड़े कलाकरों को दिया जाता है. यानी इसमें सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ की फिल्में भी अवॉर्ड्स से नवाजी जाती हैं. इसमें म्यूजिक, स्टोरी, डायरेक्टर, एक्टर्स से लेकर और भी कई तमाम अलग-अलग कैटेगरीज को अवॉर्ड दिया जाता है.
जानें कौन करवाता है IIFA, कैसे दिए जाते हैं Awards
अब आपको ये बताते हैं कि इसे कौन करवाता है? तो इसका जवाब ये है कि इसे विजक्राफ्ट इंटरनेशनल एंटरटेनमेंट प्राइवेट नाम की एक कंपनी ने बनाया था. ये कंपनी इंटरनेशनल इवेंट मैनेजमेंट कंपनी है. इसमें ऑनलाइन वोटिंग के जरिए इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के फैंस वोट करते हैं. वर्ल्डवाइड पोल के बाद अलग-अलग कैटेगरी में अवार्ड्स दिए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: करीना कपूर ने IIFA में शाहिद कपूर को देखते ही भर लिया बाहों में, ब्रेकअप के 18 साल बाद साथ दिखे दोनों