Netflix Top 10 Movie In India: ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स इंडिया ने 7 से 13 जुलाई 2025 के बीच की टॉप 10 ट्रेंडिंग फिल्मों की लिस्ट जारी की है. इस हफ्ते आर. माधवन और फातिमा सना शेख की रोमांटिक ड्रामा ‘आप जैसा कोई’ ने पहले स्थान पर कब्जा जमाया है. वहीं कमल हासन की एक्शन फिल्म ‘ठग लाइफ’, अजय देवगन की ‘रेड 2’ और अनुराग बसु की चर्चित फिल्म 'मेट्रो इन दिनों' की वापसी भी दर्शकों को खूब भा रही है. तो आइए जानते हैं इस हफ्ते नेटफ्लिक्स पर टॉप 10 में कौन-कौन सी फिल्में ट्रेंड कर रही हैं.
आप जैसा कोई
आर. माधवन और फातिमा सना शेख की ये फिल्म दो उम्रदराज शिक्षकों की लव स्टोरी पर आधारित है. कहानी में मोड़ तब आता है जब माधवन का किरदार एक डेटिंग ऐप के जरिए एक महिला से जुड़ता है, जो बाद में उनकी जिंदगी में अहम भूमिका निभाती है. भावनाओं, रिश्तों और असली ज़िंदगी के फैसलों से जुड़ी यह कहानी दर्शकों को खासा पसंद आ रही है.
ठग लाइफ
कमल हासन की इस एक्शन-ड्रामा फिल्म को मणिरत्नम ने निर्देशित किया है. कहानी एक गैंगस्टर और उसके द्वारा गोद लिए गए बेटे के बीच टकराव की है, जो आगे चलकर अपने ही पिता पर जानलेवा हमला करता है. दमदार परफॉर्मेंस और इमोशनल ग्राफ के कारण ये फिल्म काफी पसंद की जा रही है.
रेड 2
अजय देवगन और रितेश देशमुख स्टारर इस एक्शन-थ्रिलर सीक्वल को राजकुमार गुप्ता ने डायरेक्ट किया है. इसमें एक हाई-प्रोफाइल टैक्स रेड के साथ गहरे राजनीतिक और सामाजिक पहलुओं को जोड़ा गया है. वाणी कपूर भी प्रमुख भूमिका में हैं. वहीं सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर ये फिल्म दर्शकों को बांधे रखने में कामयाब रही है.
Brick
रियान जॉनसन निर्देशित ये अमेरिकन मिस्ट्री-थ्रिलर फिल्म एक हाई-स्कूल स्टूडेंट की कहानी है, जो अपनी पूर्व प्रेमिका की रहस्यमयी मौत की तह तक पहुंचना चाहता है. जोसेफ गॉर्डन-लेविट की दमदार एक्टिंग और सस्पेंस से भरी कहानी इसे एक बेहतरीन थ्रिलर बनाती है.
The Old Guard 2
अमर योद्धाओं की टीम पर आधारित इस फिल्म का दूसरा भाग भी जबरदस्त हिट साबित हो रहा है. फिल्म में आत्म-हीलिंग क्षमताओं वाले लड़ाके अपने ही दल की एक पूर्व सदस्य से जूझते हैं. ये फिल्म 93 देशों में टॉप 10 में शामिल है और 4 देशों में नंबर 1 पर बनी हुई है.
Ziam
ये ज़ॉम्बी एक्शन-थ्रिलर फिल्म एक पूर्व मॉय थाई फाइटर की कहानी है, जो अपनी प्रेमिका को ज़ॉम्बी सेना से बचाने के लिए जान की बाज़ी लगाता है. 1 घंटे 37 मिनट की इस फिल्म में एक्शन, इमोशन और थ्रिल का अनोखा मिश्रण है. 62 देशों में यह फिल्म टॉप 10 में शामिल है.
8 Vasantalu
फणींद्र नरसेट्टी द्वारा निर्देशित इस साउथ फिल्म में एक युवती की आत्म-खोज यात्रा दिखाई गई है. अपने पिता की मृत्यु के बाद वो लेखन और मार्शल आर्ट में आश्रय पाती है. पुराने रीति-रिवाजों को चुनौती देती इस फिल्म को दर्शकों से काफी सराहना मिल रही है.
'मेट्रो इन दिनों'
अनुराग बासु की 18 साल पुरानी क्लासिक फिल्म Life in a… Metro फिर से नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है. कोंकणा सेन, इरफान खान, शिल्पा शेट्टी जैसे कलाकारों की ये फिल्म शहरी जिंदगी और रिश्तों की उलझनों को दर्शाती है. इसकी सीक्वल 'मेट्रो इन दिनों' इस समय सिनेमाघरों में अच्छा प्रदर्शन कर रही है.
HIT: The Third Case
इस साउथ इंडियन थ्रिलर फिल्म में एक पुलिस अधिकारी अर्जुन सरकार को एक सीरियल किलर को पकड़ने के मिशन पर भेजा जाता है. सस्पेंस और इन्वेस्टिगेशन के तगड़े एलिमेंट्स के कारण ये फिल्म लगातार सात हफ्ते से टॉप 10 में बनी हुई है.
KPop Demon Hunters
इस अनोखी फिल्म में के-पॉप सुपरस्टार्स रूमी, मीरा और ज़ोई न केवल संगीत से दर्शकों का दिल जीतती हैं, बल्कि गुप्त शक्तियों से अलौकिक खतरों से भी लड़ती हैं. 1 घंटे 40 मिनट की ये फंतासी फिल्म 26 देशों में नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है और पिछले चार सप्ताह से लगातार टॉप 10 में बनी हुई है.
ये भी पढ़ें: पोते-पोतियों को खिलाने की उम्र में दूल्हा बना था ये हीरो, 29 साल छोटी लड़की से शादी करने पर बेटी से टूटा रिश्ता?