Nadaaniyan में 'मिस ब्रिगेंजा' की एंट्री, राहुल-अंजलि नहीं इस बार पिया-अर्जुन से पूछा क्या है प्यार?

Nadaaniyan Ott Release Date: इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म नादानियां की रिलीज डेट अनाउंसमेंट का वीडियो सामने आया है, जिसमें मिस ब्रिगेंजा भी नजर आईं.

Nadaaniyan Ott Release Date: इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म नादानियां की रिलीज डेट अनाउंसमेंट का वीडियो सामने आया है, जिसमें मिस ब्रिगेंजा भी नजर आईं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
naadaniyan

Image Source- Social Media

Nadaaniyan Ott Release Date: सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के लाडले बेटे इब्राहिम अली खान (Ibrahim Ali Khan) पिछले कुछ दिनों से अपनी डेब्यू फिल्म 'नादानियां' (Nadaaniyan) को लेकर चर्चा में बने हुए है. इब्राहिम के साथ इस फिल्म में खुशी कपूर (Khushi Kapoor)  लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म का टीजर पहले ही जारी किया जा चुका है, वहीं अब इसकी रिलीज डेट भी सामने आ गई है. लेकिन मेकर्स इसमें बड़ा ट्विस्ट लेकर आए हैं. डेट अनाउंसमेंट वीडियो में कुछ कुछ होता है कि 'मिस ब्रिगेंजा' को देख फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है. 

Advertisment

'नादानियां' में दिखीं 'मिस ब्रिगेंजा' 

दरअसल,  'नादानियां' के मेकर्स ने फिल्म का एक नया वीडियो जारी किया है, जिसमें इसकी रिलीज डेट अनाउंस की गई है.लेकिन इस वीडियो को शाहरुख खान (Shah Rukh Khan), काजोल (Kajol) और रानी मुखर्जी (Rani Mukerji) की फिल्म  'कुछ कुछ होता हैं' (Kuch Kuch Hota Hai) के क्लासरूम सीन की तरह दिखाया गया है. जिसमें अर्चना पूरन सिंह (Archana Puran Singh) यानी की  'मिस ब्रिगेंजा' सेम अवतार में नजर आती है. लेकिन इस बार वो राहुल-अंजलि से नहीं बल्कि पिया-अर्जुन यानी खुशी कपूर और  इब्राहिम अली खान से प्यार से जुड़ा सवाल करती हैं.

वीडियो में क्या है खास?

सामने आए वीडियो में आप देख सकते हैं कि पहले क्लासरूम में मिस ब्रिगेंजा की एंट्री होती है और उन्होंने हाथ में शेक्सपियर के रोमियो और जूलियट की किताब पकड़ी होती है. फिर मिस ब्रिगेंजा कहती हैं- "प्यार क्या है?" फिर वो पिया से इसका जवाब पूछती हैं और जब वो कहती है कि उसे नहीं पता तो फिर मिस ब्रिगेंजा अर्जुन की ओर मुड़ती हैं, जो बिल्कुल सही जवाब देते हुए कहता है कि "प्यार एक अरेंजमेंट है".  उनके जवाब से पिया की खुशी का ठीकाना नहीं होता और वो उन्हें 25,000 रुपये देती हैं और कहती हैं, 'हमारी अरेंजमेंट के बारे में जानने के लिए, 7 मार्च को हमारी फिल्म नादानियां देखें'. बता दें, नादानियां 7 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की जाएगी. 

ये भी पढ़ें- भाई की मेहंदी में करीना ने पहना बिना सलवार का कुर्ता, लोग बोले- 'पैंट पहनना भूल गई'

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Khushi Kapoor ibrahim ali khan latest news in Hindi Nadaaniyan
      
Advertisment