इब्राहिम अली खान का नादानियां से डेब्यू पड़ा फीका, सोशल मीडिया पर यूजर्स दे रहे ऐसे रिएक्शन

इब्राहिम अली खान अपना डेब्यू नेटफ्लिक्स की नई रिलीज फिल्म 'नादानियां' से कर चुके है जिसमें उनके साथ ख़ुशी कपूर भी शामिल थीं, लेकिन सोशल मीडिया के अनुसार ये फिल्म ऑडियंस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है.

इब्राहिम अली खान अपना डेब्यू नेटफ्लिक्स की नई रिलीज फिल्म 'नादानियां' से कर चुके है जिसमें उनके साथ ख़ुशी कपूर भी शामिल थीं, लेकिन सोशल मीडिया के अनुसार ये फिल्म ऑडियंस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पा रही है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
file

Image Credit: Social Media

Nadaaniyan Twitter Review: इब्राहिम अली खान, ख़ुशी कपूर -स्टारर 'नादानियां' 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई है जो एक रोमांटिक ड्रामा है. इस फिल्म से सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम ने अपना बॉलीवुड में डेब्यू पक्का किया है, हालांकि फिल्म को देखने वाले कई लोगों ने इसे अपने एक्स अकाउंट पर जमकर ट्रोल किया है. आइए जानते है फैंस के रिएक्शन 

Advertisment

नादानियां पर लोगों का रिएक्शन 

एक यूजर ने अपना रिव्यू पोस्ट करते हुए लिखा 'इस फिल्म को भयानक कहना कम होगा क्योंकि यह दूसरे स्तर तक बनाई हुई बुरी फिल्म है, फिल्म की एकमात्र अच्छी बात यह थी कि माता-पिता के किरदार अपनी उम्र के हिसाब से भूमिका निभा रहे थे.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा कि 'ख़राब कहानी, विनाशकारी अभिनय, समय की बर्बादी.'

तीसरे यूजर ने लिखा 'फिल्म की शुरुआत में तो यह बहुत खराब लगी, लेकिन जैसे-जैसे फिल्म आगे बढ़ी, मुझे यह बहुत पसंद आई, गाने अच्छे थे और इब्राहिम अली खान ने अच्छा काम किया, हालांकि उन्हें और सुधार करने की जरूरत है. खुशी कपूर की एक्टिंग में सुधार की जरूरत है। कहानी इतनी भी बुरी नहीं थी.' 

इसके बाद एक और यूजर ने फिल्म पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा 'नादानियाँ बेंचमार्क को इतना नीचे गिरा देती है कि इसके बाद कोई भी दूसरी फ़िल्म, चाहे वह थोड़ी भी बेहतर क्यों न हो, सिनेमाई छलांग जैसी लगेगी, यह दुखद है कि आज के हिंदी फ़िल्म परिदृश्य में बुनियादी चीज़ें भी मजाकिया बन गई हैं.'

नादानियां के बारे में

फिल्म में इब्राहिम, अर्जुन मेहता की भूमिका में हैं, जो कानून की पढ़ाई करने और एक अच्छी नौकरी हासिल करने की योजना बनाता है, वहीं खुशी कपूर ने पिया जय सिंह की भूमिका निभाई है, जो एक युवा लड़की है जो एम्बिशन से ज्यादा प्यार को इम्पोर्टेंस देती है, इसके बाद पिया, अर्जुन को अपना बॉयफ्रेंड बनने के लिए कहती है जिसके लिए पिया उसे हर हफ्ते 25,000 रुपये का भुगतान करती है.

इसके बाद फिल्म में आगे की चीजों पर फोकस किया गया है जिसमें समय के साथ, उनके झूठे रिश्ते का नाटक और जुनून एक अनसुलझे जाल में उलझता चला जाता है. फिल्म में इब्राहिम और खुशी के साथ महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं जिसे शौना गौतम ने डायरेक्ट किया है.

ये भी पढ़ें: 

Khushi Kapoor ibrahim ali khan Ibrahim Ali Khan Debut Khushi Kapoor film Ibrahim Ali Khan film Ibrahim Ali Khan Bollywood Ibrahim Ali Khan bollywood debut Nadaaniyan nadaaniyan twitter review
      
Advertisment