'मैं कोई इतिहासकार नहीं हूं',अक्षय कुमार ने शंकरन नायर के किरदार पर राजनीतिक विवाद पर कही ये बात

अक्षय कुमार ने अपनी आने फिल्म 'केसरी 2' से जुड़ी राजनीतिक टिप्पणियों से खुद को दूर कर लिया है, जिसमें वह स्वतंत्रता पूर्व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे हैं.

अक्षय कुमार ने अपनी आने फिल्म 'केसरी 2' से जुड़ी राजनीतिक टिप्पणियों से खुद को दूर कर लिया है, जिसमें वह स्वतंत्रता पूर्व भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष की भूमिका निभा रहे हैं.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
vdfvfrv

Image Credit: Social Media

Akshay Kumar Addresses The Political Rift On Kesari 2: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार, अपनी आने वाली फिल्म 'केसरी 2' को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसे लेकर अब एक राजनीतिक मुद्दा भी रिलीज से पहले आकर खड़ा हो गया है, जिसमें एक बीजेपी नेता ने उन्होंने चेत्तूर शंकरन नायर जैसे अपने पूर्व नेताओं की विरासत को भूलने का आरोप लगाया है. अब, अक्षय ने इस पर बात करते हुए अपनी राय साफ-साफ जाहिर कर दी है.

Advertisment

अक्षय ने बोला फिल्म पर हुए विवाद के बारे में 

एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अक्षय ने राजनीतिक विवाद के बारे में पूछे जाने पर कहा 'मैं कोई इतिहासकार नहीं हूं, मैं सिर्फ एक अभिनेता हूं, कोई क्या कह रहा है, कोई राजनेता क्या कह रहा है, मैं इसमें नहीं पड़ने वाला, मैंने सिर्फ यह फिल्म बनाई है और मैं सिर्फ यह चाहता हूं कि लोग समझें कि क्या हुआ था, हमने इसे किताब के अनुसार बनाया है, जो कुछ भी मैंने समझा, जो भी कहानियां मैंने अपने पिता से सुनीं, ये फिल्म उन सभी का एक मिश्रण है, इसके अलावा, किसने राजनीतिक रूप से क्या कहा, मैं इसमें नहीं पड़ना चाहता.'

क्या है पूरा मामला 

दरअसल, ये विवाद तब शुरू हुआ, जब भाजपा नेता राजीव चंद्रशेखर ने एक पोस्ट शेयर की जिसमें दावा किया गया कि कांग्रेस पार्टी ने कांग्रेस वंश के हितों की पूर्ति के लिए शंकरन नायर, सुभाष चंद्र बोस, सरदार वल्लभभाई पटेल और डॉ. बीआर अंबेडकर जैसे पूर्व दिग्गजों की अनदेखी की है, इस लंबी पोस्ट में उन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद चले मुकदमे में वकील शंकरन नायर के योगदान के बारे में भी लिखा था.

'केसरी 2' में अक्षय कुमार सर चेट्टूर शंकरन नायर की भूमिका निभा रहे हैं, जो माइकल ओ' डायर, और जनरल डायर के खिलाफ कानूनी लड़ाई को दर्शाते हैं, यह फिल्म 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसमें रंगनाथन माधवन और अनन्या पांडे लीड रोल्स में शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi akshay-kumar latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Actor Akshay Kumar Kesari 2 Kesari 2 Teaser Kesari 2 Trailer
      
Advertisment