'अपने बेटे के सामने रो भी नहीं पाए' ,इमरान हाशमी ने बेटे अयान के कैंसर पर शेयर की ये इमोशनल बात

हाल ही में एक पॉडकास्ट कार्यक्रम के दौरान बात करते हुए एक्टर इमरान हाशमी ने अपने बेटे अयान की कैंसर डाइगोनोसिस से सम्बंधित कई बातों पर अपनी राय जाहिर करते हुए उस वक्त का अपना एक्सपीरियंस शेयर किया है.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
vdfvfdfved

Emraan Hashmi Shares About His Painful Journey After His Son Ayaan Hashmi Got Detected With Cancer: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी, फिल्म इंडस्ट्री के उन लोकप्रिय कलाकारों में से हैं, जिन्होंने अपने काम के दम पर एक बहुत बड़ा फैन बेस हासिल किया है, जो हमेशा इमरान को बड़े परदे पर देखने के लिए बेचैन रहते हैं. हाल ही में इमरान की आने वाली फिल्म 'ग्राउंड जीरो' का एक धमाकेदार ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है. इसी को लेकर इमरान अपनी फिल्म के सिलसिले में एक पॉडकास्ट कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने अपने बेटे अयान के कैंसर से रेलेटेड विषय पर ढेर सारी बातें करते हुए अपना व्यूपॉइंट शेयर किया है.

Advertisment

'मेरी जिंदगी एक दोपहर में बदल गई'

फेमस पॉडकास्ट शो 'द रणवीर शो' में इमरान ने बात करते हुए बताया कि जनवरी 2014 में मेरा बेटा बीमार पड़ गया था, जो एक ऐसा सदमा था जिसके लिए हम बिल्कुल भी तैयार नहीं थे, इमरान ने कहा 'मेरी जिंदगी एक दोपहर में बदल गई, 13 जनवरी को हम ताज लैंड्स में ब्रंच के लिए गए थे और मेरे बेटे को टेबल पर ही पहला लक्षण दिखाई दिया, उसने सॉरी बोला और मेरी पत्नी से उसे कमरे में ले जाने के लिए कहा क्योंकि उसके पेशाब में खून आ रहा था.'

'यह पहला लक्षण था और उस पल से हमारा खुशनुमा ब्रंच एक बुरे सपने में बदल गया, तीन घंटे के भीतर हम एक डॉक्टर के क्लिनिक में थे और डॉक्टर ने हमें बताया कि हमारे बेटे को कैंसर है, हमें अगले दिन उसका ऑपरेशन करवाना पड़ा और फिर कीमोथेरेपी करानी पड़ी थीं.'

'हम अपने बेटे के सामने रो नहीं सकते थे'

इमरान ने आगे बात करते हुए कहा, 'जब हमें पहली बार यह खबर मिली, तो हम अपने बेटे के सामने रो भी नहीं पाए, हम एक कमरे में जाकर रोने लगे, हम अपने बेटे को यह खबर नहीं दिखाना चाहते थे और न ही उसकी मानसिक स्थिति को प्रभावित करना चाहते थे, क्योंकि यह बहुत महत्वपूर्ण था, उसे ठीक होने में कम से कम पांच साल लगने वाले थे और हमें मजबूती से आगे बढ़ना था, अपनी कमजोरी का जरा सा भी संकेत नहीं दिखाना था.'

2014 में इमरान हाशमी के बेटे अयान हाशमी को तीन साल की उम्र में कैंसर का पता चला था, पांच साल की लंबी लड़ाई के बाद, अयान 2019 में ठीक हो गया था इस दौरान, इमरान ने अपने बेटे की देखभाल के लिए अपने अभिनय करियर से एक बड़ा ब्रेक लिया था.

ये भी पढ़ें:

Emraan Hashmi actor emraan hashmi Emraan Hashmi family Emraan Hashmi Son Emraan Hashmi son got cancer Entertainment News in Hindi latest news in Hindi latest entertainment news Bollywood News in Hindi मनोरंजन की खबरें हिंदी में मनोरंजन की खबरें
      
Advertisment