हुमा कुरैशी से राधिका आप्टे तक, ये 5 एक्ट्रेसेस OTT पर कर रही हैं राज

Top 5 OTT Actresses: इस खबर में हम आपको 5 ऐसी टैलेंटड एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं, जिन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर न सिर्फ पहचान बनाई, बल्कि दर्शकों की सोच और ओटीटी कंटेंट की दिशा भी बदली.

Top 5 OTT Actresses: इस खबर में हम आपको 5 ऐसी टैलेंटड एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं, जिन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर न सिर्फ पहचान बनाई, बल्कि दर्शकों की सोच और ओटीटी कंटेंट की दिशा भी बदली.

author-image
Uma Sharma
New Update
Huma Qureshi to Radhika Apte these 5 actresses are ruling OTT know full details

Top 5 OTT Actresses

Top 5 OTT Actresses: फिल्मों और टेलीविजन की दुनिया अब भी अपनी जगह बनाए हुए हैं, लेकिन भारत में ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. जी हां, इस डिजिटल दौर ने कई कलाकारों को अपनी खासियत दिखाने का बड़ा मंच दिया है, खासकर एक्ट्रेसेस को जिन्होंने चुनौतीपूर्ण और खास किरदारों से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई है. तो चलिए इस खबर में हम आपको 5 ऐसी टैलेंटड एक्ट्रेसेस के बारे में बताते हैं, जिन्होंने ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर न सिर्फ पहचान बनाई, बल्कि दर्शकों की सोच और ओटीटी कंटेंट की दिशा भी बदली.

Advertisment

वामीका गब्बी 

वामीका गब्बी ने 'जुबली' में 1940 के दशक की एक फिल्म अभिनेत्री से लेकर ‘चार्ली चोपड़ा’ में एक तेज-तर्रार जासूस तक का सफर तय किया है. उनकी भूमिकाओं में दिखने वाली खासियत उन्हें ओटीटी की वर्सटाइल एक्ट्रेसेस में से एक बनाती है. वामीका हर किरदार में पूरी तरह ढल जाती हैं और उनकी ऑनस्क्रीन मौजूदगी दर्शकों को बांधे रखती है.

आंचल सिंह 

आंचल सिंह  के अभिनय में एक इंटेंसिटी है, जो दर्शकों को प्रभावित करती है. ‘ये काली काली आंखें’ में उनके मजबूत किरदार और ‘अनदेखी’ में निभाए गए नेगेटिव रोल ने साबित कर दिया है कि आंचल सिंह एक सुंदर चेहरा नहीं, बल्कि गहराई से अभिनय करने वाली अभिनेत्री हैं. 300 से ज्यादा विज्ञापनों का हिस्सा रह चुकी आंचल अब ओटीटी की विश्वसनीय कलाकारों में गिनी जाती हैं.

शालिनी पांडे 

‘अर्जुन रेड्डी’ जैसी फिल्मों से फेमस हुईं शालिनी पांडे ने वेब सीरीज ‘डब्बा कार्टेल’ में अपने दमदार अभिनय से सभी को चौंका दिया. उनके किरदार ने इस थ्रिलर शो में सत्ता और संघर्ष की कहानी को एक नई परत दी, जिससे साफ होता है कि वो ओटीटी की दुनिया में लंबी पारी खेलने आई हैं.

हुमा कुरैशी 

हुमा कुरैशी का ओटीटी करियर गहराई और बोल्ड चॉइस से भरा रहा है. ‘महारानी’ में रानी भारती के किरदार में उन्होंने एक घरेलू महिला से सशक्त मुख्यमंत्री बनने का सफर इतनी सच्चाई से दिखाया कि हर कोई उनका कायल हो गया. डायस्टोपियन फिक्शन से लेकर मनोवैज्ञानिक थ्रिलर तक, हुमा हर बार एक नया रूप लेकर आती हैं.

राधिका आप्टे 

राधिका आप्टे का नाम अब ओटीटी क्वालिटी कंटेंट का अल्टरनेटिव बन चुका है. ‘सेक्रेड गेम्स’ में साजिशों की तह तक पहुंचने वाली पत्रकार हो या ‘घोउल’ में खौफनाक माहौल से जूझती महिला, राधिका हर किरदार शानदार रहा है. उनके प्रोजेक्ट्स आज भी कंटेंट ड्रिवन सिनेमा के उदाहरण माने जाते हैं.

ये भी पढ़ें: टाइगर श्रॉफ के साथ Baaghi 4 में हुई इस पंजाबी हसीना की एंट्री, एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi Wamiqa Gabbi Radhika Apte Huma quereshi Top 5 OTT Actresses
      
Advertisment