New Update
/newsnation/media/media_files/2025/08/08/huma-qureshi-2025-08-08-12-33-53.jpg)
Huma Qureshi Brother Death Photograph: (Social Media)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Huma Qureshi Brother Murder CCTV Video: हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या कर दी गई है. वहीं, अब इस घटना से जुड़ा CCTV फुटेज वायरल हो रहा है.
Huma Qureshi Brother Death Photograph: (Social Media)
Huma Qureshi Brother Murder CCTV Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या कर दी गई है. दिल्ली के निजामुद्दीन के जंगपुरा भोगल लेन में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. अब इस घटना से जुड़ा CCTV फुटेज वायरल हो रहा है. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किसी बात पर बहस के बाद आरोपी आसिफ पर टूट पड़ते हैं. सभी लोग मिलकर आसिफ को मारते हैं और एक आरोपी के हाथ में तेजधार हथियार है, जिससे वह लगातार वार करता है.
VIDEO | Actor Huma Qureshi's cousin, Asif Qureshi, was stabbed to death following a dispute over parking in southeast Delhi's Bhogal area on Thursday. Two teenagers have been apprehended in connection with the incident. CCTV visuals of the incident.#DelhiNews
— Press Trust of India (@PTI_News) August 8, 2025
(Viewers… pic.twitter.com/DJrXqd3vwX
हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ की हत्या का जो वीडियो सामने आया है, उसमें आरोपी आसिफ को मार रहे हैं, वहीं, पीछे से एक महिला की आवाज आ रही है, जो बार-बार ‘मार मार मार’ कहती सुनाई दे रही है. जानकारी के अनुसार, इस लड़की का नाम शैली बताया जा रहा है. वीडियो में ये भी देखने को मिल रहा है कि घटना के समय आसिफ बचाव की कोशिश कर रहे हैं, यहां तक कि आसिफ की पत्नी ने भी हमलावरों को रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक आसिफ घायल हो चुके थे.
न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए मृतक आसिफ कुरैशी (Asif Qureshi Murder) की पत्नी ने बताया कि उन लड़को ने किसी नुकीली तेज धारदार चीज से हमला किया. जिसके बाद आसिफ के सीने से खून ही खून निकलने लगे. पत्नी ने तुरंत अपने देवर जावेद को फोन कर के घर बुलाया, लेकिन तब तक आसिफ की मौत हो चुकी थी. वहीं, मृतक आसिफ के भाई जावेद ने कहा कि पार्किंग विवाद को लेकर लड़ाई हुई है. वहीं, अब मृतक का परिवार पुलिस से इंसाफ की मांग कर रहा है.
ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन से पहले Huma Qureshi के भाई का हुआ मर्डर, तेज धारदार हथियार से की गई हत्या