'मार, मार, मार,' हुमा कुरैशी के भाई के मर्डर का CCTV फुटेज आया सामने, मारने के लिए उकसाती रही महिला

Huma Qureshi Brother Murder CCTV Video: हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या कर दी गई है. वहीं, अब इस घटना से जुड़ा CCTV फुटेज वायरल हो रहा है.

Huma Qureshi Brother Murder CCTV Video: हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या कर दी गई है. वहीं, अब इस घटना से जुड़ा CCTV फुटेज वायरल हो रहा है.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Huma Qureshi

Huma Qureshi Brother Death Photograph: (Social Media)

Huma Qureshi Brother Murder CCTV Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या कर दी गई है. दिल्ली के निजामुद्दीन के जंगपुरा भोगल लेन में इस वारदात को अंजाम दिया गया है. अब इस घटना से जुड़ा CCTV फुटेज वायरल हो रहा है. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किसी बात पर बहस के बाद आरोपी आसिफ पर टूट पड़ते हैं. सभी लोग मिलकर आसिफ को मारते हैं और  एक आरोपी के हाथ में तेजधार हथियार है, जिससे वह लगातार वार करता है.

Advertisment

‘मार मार मार’ बोलती रही महिला

हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ की हत्या का जो वीडियो सामने आया है, उसमें आरोपी आसिफ को मार रहे हैं, वहीं, पीछे से एक महिला की आवाज आ रही है, जो बार-बार ‘मार मार मार’ कहती सुनाई दे रही है. जानकारी के अनुसार, इस लड़की का नाम शैली बताया जा रहा है. वीडियो में ये भी देखने को मिल रहा है कि घटना के समय आसिफ बचाव की कोशिश कर रहे हैं, यहां तक कि आसिफ की पत्नी ने भी हमलावरों को रोकने की कोशिश की, लेकिन तब तक आसिफ घायल हो चुके थे.

तेज धारदार हथियार से हत्या

न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए मृतक आसिफ कुरैशी  (Asif Qureshi Murder) की पत्नी ने बताया कि उन लड़को ने किसी नुकीली तेज धारदार चीज से हमला किया. जिसके बाद आसिफ के सीने से खून ही खून निकलने लगे. पत्नी ने तुरंत अपने देवर जावेद को फोन कर के घर बुलाया, लेकिन तब तक आसिफ की मौत हो चुकी थी. वहीं, मृतक आसिफ के भाई जावेद ने कहा कि पार्किंग विवाद को लेकर लड़ाई हुई है. वहीं, अब मृतक का परिवार पुलिस से इंसाफ की मांग कर रहा है.

ये भी पढ़ें- रक्षाबंधन से पहले Huma Qureshi के भाई का हुआ मर्डर, तेज धारदार हथियार से की गई हत्या

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news CCTV Video latest news in Hindi Huma Qureshi Huma Qureshi brother Huma Qureshi brother murder asif qureshi murder
      
Advertisment