हुमा कुरैशी का बॉयफ्रेंड संग वीडियो वायरल, हिमेश रेशमिया के कॉन्सर्ट में एक्ट्रेस को KISS करते नजर आए रचित

Huma Qureshi Rumoured Boyfriend: हुमा कुरैशी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक्ट्रेस अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ नजर आ रही हैं.

Huma Qureshi Rumoured Boyfriend: हुमा कुरैशी का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें एक्ट्रेस अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ नजर आ रही हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Huma Qureshi Rumoured Boyfriend Rachit Singh

Huma Qureshi / Rachit Singh Photograph: (viralbhayani)

Who Is Rachit Singh: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी सबसे चर्चित वेब सीरीज 'महारानीट के लिए सुर्खियों में बनी हैं. इस बीच हुमा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही है. जिसे देखकर हर कोई हैरान हो गया है. वीडियो में हुमा अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड रचित सिंह के साथ नजर आ रही हैं. इतनी ही, नहीं बल्कि हुमा के बॉयफ्रेंड उन्हें किस करते हुए भी दिखाई दे रहें हैं. तो चलिए हम आपको बताते हैं, कौन हैं रचित सिंह.

Advertisment

कौन हैं हुमा का बॉयफ्रेंड 

रचित सिंह की बात करें तो, वो इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टिंग कोच हैं. रचित ने रणवीर सिंह, विककी कौशल और आलिया भट्ट जैसे टॉप कलाकारों को एक्टिंग की ट्रेनिंग दी है. एक्टिंग कोचिंग के अलावा रचित एक्टिंग में भी हाथ आजमा चुके हैं. हाल ही में रचित आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'थामा' में दिखाई दिए थे. इससे पहले रचित रवीना टंडन की वेब सीरीज 'कर्मा कॉलिंग' में भी नजर आए थे. इन दिनों रचित और हुमा को कई पार्टियों और इवेंट्स  में एक साथ देखा जा रहा है, जिससे रचित और हुमा की बॉन्डिंग पर चर्चा और भी गर्म हो गई है. 

हुमा की वीडियो वायरल 

बता दें, हाल ही में हुए हिमेश रेशमिया के कॉन्सर्ट में रचित सिंह और हुमा कुरैशी एक बार फिर साथ नजर आए, और इस बार दोनों की कैमिस्ट्री ने सबका ध्यान खींच लिया. कॉन्सर्ट के दौरान रचित ने हुमा के गले में प्यार से हाथ रखा और उन्हें किस करते भी देखा गया. जैसे ही ये वीडियो सामने आया, सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. वहीं, सगाई की चर्चाओं के बीच इस वीडियो ने फैंस को यकीन दिला दिया है कि दोनों के बीच कुछ तो चल रहा है, हालांकि अब तक न तो हुमा और न ही रचित ने अपने रिश्ते पर कोई आधिकारिक बयान दिया है.

यह भी पढ़ें: Varanasi Film: एसएस राजामौली की ‘वाराणसी’ ने फैंस के बीच मचाई हलचल, यहां जानें रिलीज डेट और फिल्म से जुड़ी हर डिटेल

Huma Qureshi Huma Qureshi Rumoured fiance rachit singh Huma Qureshi Rumoured Boyfriend
Advertisment