दो दिन में ही 100 करोड़ पार हुई ऋतिक की 'War 2' और रजनीकांत की 'Coolie', जानें कमाई में कौन आगे?

War 2-Coolie Box Office Collectin Day 2: पहले दिन तो ‘कुली’ का पलड़ा भारी नजर आया. वहीं, अब दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर किसका डंका बजा. चलिए जानते हैं.

War 2-Coolie Box Office Collectin Day 2: पहले दिन तो ‘कुली’ का पलड़ा भारी नजर आया. वहीं, अब दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर किसका डंका बजा. चलिए जानते हैं.

author-image
Sezal Thakur
New Update
Hrithik-Rajnikanth

Hrithik-Rajnikanth Photograph: (Social Media)

War 2-Coolie Box Office Collectin Day 2: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की एक्शन मूवी ‘वॉर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) की फिल्म कड़ी टक्कर दे रही है. 14 अगस्त को रिलीज हुई इन दोनों फिल्मों में से पहले दिन तो  ‘कुली’ का पलड़ा भारी नजर आया. वहीं, अब दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर किसका डंका बजा. चलिए जानते हैं.

‘वॉर 2’ का दूसरे दिन का कलेक्शन

Advertisment

वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की छठी फिल्म ‘वॉर 2’ को दर्शकों के मिक्सड रिव्यू मिले हैं. किसी को ये फिल्म पसंद आई तो कोई लोग इसे बोरिंग बी कहने लगे. फिल्म के फर्स्ट डे कलेक्शन की बात करे तो इसने 51.5 करोड़ के साथ ओपनिंग की थी. वहीं, अब फिल्म के दूसरे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ऋतिक रोशन और एनटीआर की फिल्म वॉर 2 ने  रिलीज के दूसरे दिन 56.50 करोड़ का कलेक्शन किया है. इसी के साथ 'वॉर 2' ने दो दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और इसकी कुल कमाई करीब 108 करोड़ रुपये हो गई है.

‘कुली’ का बजा डंका

दूसरी ओर रजनीकांत की फिल्म कुली भी सिनेमाघरों में धमाल मचा रही हैं. रिलीज के पहले दिन कुली ने  बॉक्स ऑफिस पर 65 करोड़ से खाता खोला था और  वॉर 2 को पछाड़ दिया था. वहीं, अब दूसरी दिन की कलेक्शन की बात करें तो दूसरे दिन इसकी कमाई में गिरावट दर्ज की गई है.  सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक,  ‘कुली’ ने रिलीज के दूसरे दिन 53.50 करोड़ की कमाई की है, जो ऋतिक की वॉर 2 के मुकाबले करीब 3 करोड़ कम है. हालांकि कुली का दो दिनों का कुल कलेक्शन 118.50 करोड़ रुपये हो गया है. जो वॉर से ज्यादा है. दोनों फिल्मों की बात करें तो 2 दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है.

ये भी पढ़ें- 103 करोड़ का घर, 800 करोड़ का पटौदी पैलेस, जानें कितनी है बॉलीवुड के 'छोटे नवाब' की नेटवर्थ

Hrithik Roshan WAR 2 Rajnikanth coolie war 2 box office collection coolie box office collection
Advertisment