अब एक्टिंग के साथ डायरेक्शन में भी धूम मचाएंगे ऋतिक रोशन, Krrish 4 को लेकर पापा राकेश रोशन ने दिया ये अपडेट

Krrish 4: ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने ये कंफर्म किया है कि कृष 4 के साथ ऋतिक निर्देशक के रूप में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. आइए आपको डिटेल में बताते हैं.

Krrish 4: ऋतिक रोशन के पिता राकेश रोशन ने ये कंफर्म किया है कि कृष 4 के साथ ऋतिक निर्देशक के रूप में अपना डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. आइए आपको डिटेल में बताते हैं.

author-image
Uma Sharma
New Update
Hrithik Roshan turns actor to director father Rakesh Roshan gave update about Krrish 4....

Image Source Social Media

Hrithik Roshan Krrish 4: राकेश रोशन के निर्देशन में बनी ऋतिक रोशन की फिल्म कृष, कृष 2 और कृष 3 हर किसी को बेहद पसंद आई थी. ऐसे में फैंस को बेसब्री से कृष 4 का इंतजार है. तो अब इसी बीच कृष 4 से जुड़ी एक खबर सामने आई है. जी हां, अब राकेश रोशन ने ऑफिशियल तौर पर कृष 4 की कमान अपने बेटे ऋतिक रोशन के हाथों में सौंप दी है. जहां एक्टर अब तक इस फ्रैंचाइजी में मुख्य किरदार निभा रहे थे, वहीं अब ऋतिक निर्देशक की भूमिका निभाएंगे. इसके साथ इसमें आदित्य चपोड़ा उनका साथ देंगे. ये जानकारी खुद एक्टर और डायरेक्टर राकेश रोशन ने एक पोस्ट शेयर करके दी है.  

Advertisment

राकेश रोशन ने पोस्ट शेयर कर कही ये बात

आपको बता दें कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए राकेश रोशन ने लिखा, 'डुग्गू 25 साल पहले मैंने तुम्हें बतौर एक्टर लॉन्च किया था, और आज फिर 25 साल बाद तुम्हें बतौर डायरेक्टर, फिल्म मेकर आदि चोपड़ा और मैं अपनी सबसे महत्वपूर्ण फिल्म कृष 4 को आगे बढ़ाने के लिए लॉन्च कर रहे हैं. इस नए अवतार में तुम्हें ढेर सारी सफलताएं मिलें, इसके लिए मैं तुम्हें ढेर सारी शुभकामनाएं और आशीर्वाद देता हूं.'

फैंस ने किए ये कमेंट्स 

वहीं आपको बता दें कि कृष 3, साल 2013 में रिलीज हुई थी और फैंस अब कृष 4 के एक्साइटेड हैं. एक फैन ने लिखा, ऋतिक रोशन कृष 4 के लिए निर्देशन बन गए हैं, वाह क्रेजी न्यूज.' वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, 'फिल्म सारे रिकॉर्ड तोड़ देगी'.

ये भी पढ़ें: 'औरत-औरत की दुश्मन', नुसरत भरूचा ने मॉडल का हाथ खींचकर यूं किया पीछे, एक्ट्रेस की ऐसी हरकत देख भड़के लोग

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Hrithik Roshan krrish 4 हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Rakesh Roshan rakesh roshan movies Krrish 4 release date krrish 4 budget Hrithik Roshan Rakesh Roshan
      
Advertisment