'औरत-औरत की दुश्मन', नुसरत भरूचा ने मॉडल का हाथ खींचकर यूं किया पीछे, एक्ट्रेस की ऐसी हरकत देख भड़के लोग

Nushrratt Bharuccha trolled: सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नुसरत भरूचा रैंप वाॅक के दौरान स्टेज पर एक मॉडल के साथ ऐसी हरकत कर देती हैं, जिसे देखकर लोग अब उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-28-Mar-2025-01-40-PM-4526

नुसरत भरूचा ने माॅडल के साथ की ऐसी हरकत

Nushrratt Bharuccha trolled: नुसरत भरूचा हाल ही में एक फैशन में शो स्टॉपर के तौर पर पहुंची थीं. इस दौरान उनका लुक काफी अलग देखने को मिला. वहीं शो के दौरान स्टेज पर नुसरत भरूचा ने अपने लुक और वाॅक से तो हर किसी का दिल जीत लिया, लेकिन इस दौरान वह एक ऐसी गलती कर बैठीं, जिसे देखकर अब लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाते हुए नजर आ रहे हैं. कई लोग तो नुसरत के इस विहेवियर को देख ऐटिट्यूड वाला बता रहे हैं.

Advertisment

एक्ट्रेस ने माॅडल के साथ की ऐसी हरकत

दरअसल, हाल ही में नुसरत भरूचा का शो के दौरान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्टेज पर आती हैं और एक मॉडल का हाथ पकड़कर उसे खींचकर पीछे कर देती हैं और खुद आगे आ जाती हैं. इतनी ही नहीं इसके बाद वह बाकी मॉडल्स को अपने साथ पोज देते के लिए बुलाती हैं, लेकिन उस मॉडल को वह इग्नोर कर देती हैं, जिसे उन्होंने पीछे किया था. अब एक्ट्रेस की इस हरकत को देख लोग इसे घटिया बता रहे हैं और जमकर उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. 

नुसरत को लोगों ने किया ट्रोल

नुसरत भरूचा के वायरल हो रहे इस वीडियो को देख एक यूजर ने लिखा है- 'बहुत ही घटिया हरकत', वहीं एक यूजर ने एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए लिखा है- 'औरत औरत की दुश्मन', एक अन्य यूजर ने लिखा है- 'मैडम याद रखना ये दुनिया पहले जैसा नहीं है ये सोशल मीडिया का जमाना है जरा बच के रहना दुनिया सब देख रही है सोशल मीडिया फैम सब उतर जाएगा 5 मिनट में', वहीं एक ने एक्ट्रेस के लिए लिखा है- 'कहीं भी देखा होगा ऐसा लगता है कि कोई अभिनेत्री संभवतः होगी', इसी तरह से तमाम फैंस कमेंट कर एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए नजर आ रहे हैं. काम की बात करें तो नुसरत भरूचा जल्द ही 'छोरी 2' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में उनके साथ सोहा अला खान भी खौफनाक रुप में नजर आएंगी. 

ये भी पढ़ें- सलमान खान ने कंगना रनौत की बेटी को लेकर कसा तंज, मजाक-मजाक में एक्ट्रेस के लिए कह दी इतनी बड़ी बात

Nushrratt Bharuccha trolled Nushrratt Bharuccha Nushrratt Bharuccha dream girl Nushrratt Bharuccha Film Viral Video latest entertainment news Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi
      
Advertisment