ऋतिक रोशन गर्लफ्रेंड को लेकर हुए रोमांटिक, सबा आजाद के बर्थडे पर ऐसे लुटाया प्यार

Hrithik Roshan Girlfriend Saba Azad Birthday: ऋतिक रोशन ने अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के बर्थडे पर एक खास पोस्ट शेयर किया है. उनका ये पोस्ट तेजी वायरल हो गया है.

Hrithik Roshan Girlfriend Saba Azad Birthday: ऋतिक रोशन ने अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के बर्थडे पर एक खास पोस्ट शेयर किया है. उनका ये पोस्ट तेजी वायरल हो गया है.

author-image
Uma Sharma
New Update
hrithik roshan share post on social media for saba azaad birthday gave best wishes

Hrithik Roshan Girlfriend Saba Azad Birthday

Hrithik Roshan Girlfriend Saba Azad Birthday: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद ने 1 नवंबर को अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर ऋतिक ने सोशल मीडिया पर अपनी गर्लफ्रेंड सबा के लिए एक बेहद खूबसूरत और दिल छू लेने वाला पोस्ट शेयर किया. पोस्ट में ऋतिक ने सबा के साथ कुछ अनदेखी तस्वीरें भी साझा की, जिन्हें देखकर फैंस बेहद खुश हो गए. वहीं ऋतिक का ये रोमांटिक अंदाज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. तो चलिए हम आपको बताते हैं ऋतिक की पोस्ट के बारे में.

Advertisment

ऋतिक ने गर्लफ्रेंड के लिए लिखा प्यार भरा नोट 

ऋतिक रोशन की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट में सबा और एक्टर कुछ की प्यारी यादें और साथ बिताए पलों की झलक दिखाई दे रही है. वीडियो में दोनों को कभी हंसते, तो कभी ट्रेवल करते और एक-दसूरे के साथ खूबसूरत पल बिताते देखा जा रहा है. साथ ही ऋतिक ने पोस्ट के साथ एक प्यारा सा कैप्शन लिखा, 'जो कुछ भी मैं पाने चाहता हूं, जिसका सपना देखता हूं, और जो कुछ भी करता हूं तुम्हारा अच्छा साथी बनना मेरी सबसे पसंदीदा चीज है, जन्मदिन मुबारक हो, मेरे प्यार.' एक्टर की इस पोस्ट पर फैंस भी कमेंट सेक्शन में कपल की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. 

ऋतिक रोशन का वर्कफ्रेंट

बात करें ऋतिक रोशन के वर्कफ्रंट की तो, वो हाल ही में 'वॉर 2 ' में नजर आए थे. इस फिल्म में ऋतिक का एक्शन और स्टाइल की काफी तारीफ हुई. वहीं खबर के मुताबिक ऋतिक जल्द ही अपनी सबसे चर्चित और फैंस की फेवरेट सुपरहीरो फ्रेंचाइजी फिल्म 'कृष 4 ' की शूटिंग शुरू करने वाले हैं. इस बार फिल्म में एक्टर का सुपरहीरो अवतार पहले से भी ज्यादा दमदार और इंटरनेशनल लेवल का देखने को मिलेगा, जिसमें हॉलीवुड स्टाइल का एक्शन और विजुअल्स शामिल होंगे.

ये भी पढ़ें: Shahrukh Khan ने बर्थडे पर फैंस को दिया बड़ा तोहफा, रिलीज किया King का धांसू टाइटल वीडियो

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news मनोरंजन की खबरें actor hrithik roshan Saba Azaad Birthday Hrithik Roshan Saba Azaad hrithik dating saba
Advertisment