War 2 को लेकर उत्साहित हैं ऋतिक रोशन, बोले 'पार्ट 1 से बड़ी और बेहतर होगी'

बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन इस वक्त अपनी आने वाली एक्शन थ्रिलर फिल्म 'वॉर 2' की शूटिंग में व्यस्त हैं, जिसमें उनके साथ तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर भी शामिल हैं.

author-image
Ayush Srivastava
New Update
eedfeefe

Hrithik Roshan Talks About His Film War 2: बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन अपनी आने वाली फिल्म वॉर-2 को लेकर काफी उत्साहित हैं. हालांकि इन दिनों वह फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं, लेकिन उन्होंने अपनी अपकमिंग फिल्म को लेकर बात की है. यही नहीं ऋतिक ने फिल्म से जुड़ी अपने को स्टार को लेकर भी प्रतिक्रिया दी है. बता दें कि इस फिल्म में ऋतिक रोशन के साथ साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपर स्टार जूनियर एनटीआर भी नजर आएंगे. 

Advertisment

ऋतिक रोशन ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने काम और टैलेंट के दम पर ऑडियंस को हर बार इम्प्रेस किया है, फिर एक बार तैयार हैं अपनी आने वाली फिल्म  'वॉर 2' के साथ. एक इवेंट के दौरान एक्टर ने अपनी फिल्म को लेकर कुछ बातें साझा की हैं, जिसमें उन्होंने फिल्म की शूटिंग कितनी बची है इसका भी जिक्र किया है.

ऋतिक ने बात की 'वॉर 2' के बारे में

यूएस में एक इवेंट के दौरान ऋतिक से जब उनकी आने वाली फिल्म 'वॉर 2' के बारे में पूछा गया तो एक्टर ने जवाब में कहा 'बहुत डर रहा था मैं इसका पार्ट 2 कैसा होगा, मुझे डर था कि सीक्वल कैसा होगा, लेकिन मुझे कहना होगा कि मुझे इस फिल्म पर बहुत गर्व है, एक गाना बचा है बस, हमारी फिल्म पूरी शूट हो गई है और वो गाना जूनियर एनटीआर के साथ है, जिसे मैं अब फिल्माने जा रहा हूं मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा करूंगा, हालांकि मैं नर्वस हूं क्योंकि वो कमाल के आर्टिस्ट हैं. मैं आपको यकीन दिलाता हूं की ये फिल्म पार्ट 1 से बड़ी और बेहतर होगी, इसलिए मुझे शुभकामनाएं दें.'

ऋतिक ने की अपने को-स्टार की जमकर प्रशंसा

ऋतिक ने जूनियर एनटीआर के बारे में बात की और कहा 'मैंने उनके साथ 'वॉर 2' कर रहा हूं. वो कमाल के हैं, वो शानदार हैं, वो वाकई एक बेहतरीन टीममेट हैं और मुझे लगता है कि हमने कुछ अच्छा किया है.  'मैं बेहद उत्सुक हूं आप सबके ओपिनियन के लिए जब आप सब इस फिल्म को थिएटर्स में देखेंगे, मैं इंतजार नहीं कर सकता, 'वॉर 2', 14 अगस्त को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी.'

फिल्म के बारे में 

अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनीं, 'वॉर 2' वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है, जो ऋतिक और टाइगर श्रॉफ की हिट 'वॉर' का सीक्वल है, ये फिल्म जूनियर एनटीआर की बॉलीवुड में पहली फिल्म है जिसमें कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में शामिल हैं. ये फिल्म सिनेमाघरों में 14 अगस्त 2025 को आने वाली है जिसका सीधा सीधा क्लैश तमिल इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म 'कुली' से होगा, जिसे लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. 

ये एक पैन इंडियन लेवल की फिल्म हैं जिसमें रजनीकांत के साथ बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान, तेलुगु इंडस्ट्री के सुपरस्टार अक्किनेनी नागार्जुन, मलयालम इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता सोबिन शाहिर और कन्नड़ इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर-डायरेक्टर उपेंद्र समेत कई अन्य एक्टर्स भी शामिल हैं.

ये भी पढ़ें:

हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें Bollywood News in Hindi latest entertainment news latest news in Hindi Entertainment News in Hindi upendra akkineni nagarjuna Nagarjuna Akkineni Lokesh Kanagaraj Aamir Khan Aamir films Megastar Rajinikanth Rajinikanth Actor Rajinikanth film coolie coolie actress kiara advani Jr NTR war 2 Hrithik Roshan war 2 WAR 2
      
Advertisment