/newsnation/media/media_files/2025/08/14/rajnikanth-hrithik-2025-08-14-12-05-37.jpg)
Rajnikanth-Hrithik Photograph: (Social Media)
War 2-Coolie X Review: ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) और जूनियर एनटीआर (Jr NTR) की एक्शन मूवी ‘वॉर 2’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म को टक्कर देने साउथ सुपरस्टार रजनीकांत (Rajnikanth) की ‘कुली’ भी 14 अगस्त को ही थिएटर्स पर रिलीज हुई है. ऐसे में दोनों फिल्मों के भी काटे की टक्कर देखने को मिल रही हैं. फिल्म देखकर लोगों ने भी तरह-तरह के रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. चलिए जानते हैं, ऋतिक या फिर रजनीकांत किसने लोगों का दिल जीता है.
लोगों को कैसी लगी वॉर 2?
Completed my show 🔥
— Ranjith NBK “ᵀᴴᴬᴺᴰᴬⱽᴬᴹ”🦁🔱 (@ranjithNBK) August 14, 2025
Overall a very satisfying action thriller 👌👌
Best movie in spy universe 🔥🔥#War2 long run In north will be a Case study for sure 👌🔥🔥🔥 https://t.co/MegI3qhkV1
#War2Review: TERRIBLE! #War2 is full torture. Only loud music and slo-mo entries,that's it. Weak story, poor VFX & predictable twists. #HrithikRoshan's performance is flat; #JrNTR is fine.
— MASS (@Freak4Salman) August 14, 2025
#War2 isn't just the worst film in the SpyUni, but it's the worst action film in recent… pic.twitter.com/RG8Au85zjr
जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की फिल्म ने लोगों का दिल जीत लिया है. दोनो को पहली बार बिग स्क्रीन पर देख लोग झूमने लगे. कुछ तो थिएटर में ही डांस करने लगे. एक यूजर ने लिखा, 'मूवी एक बेहतरीन एक्शन थ्रिलर है. जासूसी यूनिर्वस की ये अब तक की सबसे बेस्ट फिल्म है. वहीं ये थिएटर्स में लंबे समय तक चल सकती है. जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन की एंट्री कमाल की थी.' वहीं, कुछ लोगों को फिल्म ने निराश भी किया है. एक यूजर ने लिखा- 'वॉर 2 बेहद बेकार फिल्म है. बस तेज म्यूजिक और स्लो मोशन एंट्रीज पर ही फोकस किया गया है. जूनियर एनटीआर ठीक-ठाक लगे हैं, ऋतिक रोशन की एक्टिंग फीकी रही.'
रजनीकांत ने जीता दिल
#Coolie – Below Average First Half!
— What The Fuss (@WhatTheFuss_) August 14, 2025
Coolie ends up being Loki and Thalaivar's finest in mediocrity. From writing to execution to performances, the downgrade is too palpable. Even Anirudh’s music fails to make an impact in this dull first half.#Rajinikanth#LokeshKanagarajpic.twitter.com/I7DXxRTxLq
First Half - OK
— Christopher Kanagaraj (@Chrissuccess) August 14, 2025
Energetic Superstar, Stylish Nagarjuna, Performer Shruthi. Anirudh Maja. 4 songs. Scenes r Kinda Disconnected. Interval Block & Vintage Song Pakka!#Coolie
सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म का फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे और उनकी फिल्म देख लोग क्रेजी हो गए है. एक यूजर ने एक्स पर लिखा- 'कुली द पावर हाउस, रजनीकांत की शानदार एंट्री ने कमाल ही कर दिया. नागार्जुन अक्किनेनी भी काफी शानदार लगे हैं.' दूसरे यूजर ने लिखा, 'पहला भाग काफी एनर्जेटिक लगा, नागार्जुन काफी स्टाइलिश लगे हैं. वहीं श्रुति हासन ने भी बेहतरीन एक्टिंग की है.
मूवी देखकर काफी मजा आया.' तीसरे यूजर ने लिखा, 'पहला भाग अच्छा है. सुपरस्टार रजनीकांत की स्क्रीन प्रेजेंस ने दिल जीत लिया.' कुल मिलाकर देखा जाए तो दोनों ही फिल्मों को मिला जुला रिस्पॉस मिल रहा है. अब देखना हो कि पहले दिन के कलेक्शन में कौन बाजी मारता है.
ये भी पढ़ें- War 2 सिनेमाघरों में हुई रिलीज, जानें पहले दिन कितने नोट छापेगी ऋतिक-NTR की फिल्म?
ये भी पढ़ें-Hrithik Roshan या Junior NTR कौन है सबसे ज्यादा अमीर? War 2 स्टार्स में है हजारों करोड़ का अंतर