/newsnation/media/media_files/2025/10/04/hrithik-roshan-broke-his-silence-after-war-2-failure-shared-this-post-2025-10-04-15-07-20.jpg)
Hrithik Roshan On War 2
Hrithik Roshan On War 2: अयान मुखर्जी निर्देशित फिल्म ‘वॉर 2’ 14 अगस्त 2025 को रिलीज हुई थी. इस फिल्म को लेकर फैंस की उम्मीदें काफी ज्यादा थीं, क्योंकि इसमें दो बड़े सितारे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर एक साथ स्क्रीन शेयर कर रहे थे. ऋतिक ने इस फ्रेंचाइजी में अपने लोकप्रिय किरदार कबीर के रूप में वापसी की थी, जबकि जूनियर एनटीआर ने भी दमदार भूमिका निभाई थी.
हालांकि, बड़े बजट और स्टार कास्ट के बावजूद, ‘वॉर 2’ को बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक सफलता नहीं मिली. फिल्म को आलोचकों और दर्शकों से मिला-जुला रिव्यू मिला. एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का कुल बजट लगभग 400 करोड़ रुपये था, जिसमें प्रोडक्शन और मार्केटिंग खर्च शामिल थे. वहीं, सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘वॉर 2’ ने भारत में करीब 236.55 करोड़ रुपये की कमाई की, जो बजट के मुकाबले कम थी.
ऋतिक रोशन ने किया अनुभव साझा
अब फिल्म की रिलीज के कुछ महीने बाद, ऋतिक रोशन ने ‘वॉर 2’ को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है और सोशल मीडिया पर फिल्म के सेट से कुछ तस्वीरें और एक लंबा नोट शेयर किया है. ऋतिक ने लिखा, 'कबीर का किरदार निभाना बहुत मजेदार था. मुझे कबीर को बहुत अच्छी तरह से जानने की वजह से ये भूमिका बहुत कंफर्टेबल लगी. ये एक ऐसी फिल्म थी जो मैं भी कर सकता था, जैसे कई अन्य करते हैं. इसे सरल रखना, अभिनेता का किरदार निभाना, अपना काम करना और घर आ जाना बिल्कुल वैसा ही था. मेरे निर्देशक अयान ने सेट पर मेरा बहुत अच्छे से ख्याल रखा, उनकी एनर्जी देखकर खुशी हुई.'
ऋतिक ने आगे स्वीकार किया कि भले ही उन्हें ये भूमिका आसान लगी, लेकिन उनके मन में कभी संदेह की आवाज भी आई. उन्होंने कहा, 'सब कुछ कितना परफेक्ट लग रहा था, मानो ये होना ही था. पक्का इरादा था. कोई चिंता नहीं, बस अपना काम सही से करना था. और मैंने किया भी. लेकिन उस बेतुके यकीन के पीछे कुछ छिपा था- एक आवाज जिसे मैं दबाता रहा कि ये बहुत आसान है, मैं इसे अच्छी तरह जानता हूं. वहीं दूसरी आवाज कह रही थी कि मैं इसका हकदार हूं, हर फिल्म एक टॉर्चर और आघात नहीं होती, और कभी-कभी उस पल को और एक्टिंग को एंजॉय करना ही काफी है.'