बॉलीवुड में इस कपल का हुआ था सबसे महंगा तलाक, एक्टर को भरनी पड़ी थी इतने करोड़ की एलिमनी

Bollywood Couple Expensive Divorce: आज हम आपको एक ऐसे तलाक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बॉलीवुड का सबसे महंगा तलाक है. रिश्ता खत्म होने के बाद एक्टर को एलिमनी में कोरड़ो रुपये देने पड़े थे.

author-image
Sezal Thakur
New Update
hrithik

Bollywood Couple Expensive Divorce

Bollywood Couple Expensive Divorce: बॉलीवुड के स्टार्स अपनी फिल्मों से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं. कई स्टार्स अपनी शादी को लेकर चर्चा में रहते हैं तो कई बार उनकी तलाक की खबर हेडलाइन बन जाती हैं. पिछले 2 सालों से कई ऐसे सेलिब्रिटिज हैं, जिन्होंने अपना रिश्ता खत्म कर दिया. इनमें ईशा देओल-भरत तख्तानी से लेकर हार्दिक पांड्या-नताशा स्टेनकोविक का नाम शामिल है. लेकिन आज हम आपको एक ऐसे तलाक के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बॉलीवुड का सबसे महंगा तलाक है. रिश्ता खत्म होने के बाद एक्टर को एलिमनी में कोरड़ो रुपये देने पड़े थे.

Advertisment

कौन हैं ये एक्स कपल?

हम बात कर रहे हैं बॉलीवुड के हैंडसम हंग और बर्थडे बॉय ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की, जिनकी सुजैन खान (Sussanne Khan) संग लव स्टोरी काफी फिल्मी थी. कपल ने साल 2000 में शादी कर ली थी. लेकिन फैंस को सदमा तब लगा जब कपल ने 14 साल बाद शादी को खत्म कर दिया. . ऋतिक रोशन ने  2014 में तलाक ले लिया था. दोनों के दो बेटे भी हैं. जिनकी परवरिश दोनों मिलकर कर रहे हैं. कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कपल का तलाक बॉलीवुड का सबसे एक्सपेंसिव (Bollywood Expensive Divorce) तलका है. 

hrithik sussanne

एक्टर ने भरी इतने करोड़ की एलिमनी

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, सुजैन ने तलाक के बाद ऋतिक से 400 करोड़ एलिमनी की डिमांड की थी. लेकिन भी 380 करोड़ में मामले को सैटल किया गया था. हालांकि कपल ने आज तक कभी भी इस मामले पर ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है. वहीं, अब ये कपल अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए है. जहां ऋतिक सबा आजाद को डेट कर रहे हैं तो वहीं सुजैन खान अर्सलान गोनी के साथ रिश्ते में हैं. इसके साथ ही ऋतिक और सुजैन के बीच रिश्ता अच्छा है, दोनों अक्सर पार्टी और बर्थडे पर साथ स्पॉट भी किए जाते हैं.

ये भी पढ़ें- ऋतिक रोशन को क्यों कहा जाता है बॉलीवुड का 'ग्रीक गॉड', इन तस्वीरों से मिल जाएगा जवाब

Hrithik Roshan Divorce latest news in Hindi Entertainment News in Hindi Hrithik Roshan Birthday Sussane khan Hrithik Roshan Bollywood News in Hindi
      
Advertisment