New Update
/newsnation/media/media_files/2025/03/01/HUEZW2K9KTcblukOz7X8.jpg)
Image Source- Social Media
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Image Source- Social Media
साल 2011 में आई फिल्म ज़िन्दगी न मिलेगी दोबारा हम सबके जहन में बिल्कुल उसी तरह से बसती है जैसे बचपन के दिनों की एक खूबसूरत याद. इस फिल्म की खासियत ने ही इसे ऑल टाइम क्लासिक बना दिया था, जिसने दोस्ती और सेल्फ एक्सप्लोरेशन की इम्पोर्टेंस के पोर्ट्रेअल एक ज़बरदस्त मैसेज दिया था.अब सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने एक फोटो शेयर की है, जिससे इस फिल्म्स की डाई-हार्ड फैंस में एक हैप्पीनेस कि लहर दौड़ गयी है. आइए जानते है.
1 मार्च को ऋतिक रोशन ने अपने इंस्टाग्राम से एक फोटो शेयर की है जिसमे वो फरहान अख्तर और अभय देओल के साथ स्टाइलिश अवतार में नजर आ रहे है. जिससे उनके फैंस ने ये आईडिया लगाया है कि यह ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा 2 की सीक्वल की लिए हो सकता है. एक्टर ने कैप्शन में लिखा 'थोड़ा समय लगा, लेकिन हमने आखिरकार हां कह दिया'.
ऋतिक के इस मिस्टीरियस पोस्ट के वायरल हो जाने पर कई फैंस एक्साइट हो उठे है तो कई लोगों ने निराशा भी जाहिर की है. एक यूजर ने अपनी निराशा जाहिर करते हुए लिखा 'ऐसे ज़िंदगी ना मिलेगी दोबारा 2 का टीज़र देना मजाकिया नहीं है' जो फिल्म के एक फेमस डायलॉग को रिसेम्बल करता है. वहीं दूसरे यूजर ने लिखा 'अगर ये किसी भी तरह का प्रोडक्ट ऐड निकला तो बहुत डिसअपोइंटमेंट होगा'. हाल ही में एक्टर अभय देओल और फरहान अख्तर ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने ज़ोया अख्तर को फिल्म के सीक्वल के बारे में चिढ़ाया था.
यह 2011 की कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ज़ोया अख्तर ने डायरेक्ट की थी जिसने अपनी दमदार प्रेजेंटेशन और स्टोरीलाइन की जरिए छप्पर फाड़ कमाई भी की थी. इस फिल्म में ऋतिक रोशन, अभय देओल, फरहान अख्तर, कैटरीना कैफ और कल्कि कोचलिन लीड रोल्स में थे. फिल्म तीन बचपन के दोस्तों, अर्जुन, कबीर और इमरान की कहानी बताती है, जो तीन सप्ताह के रोड ट्रिप के लिए मिलते हैं.
ये भी पढ़ें- Bigg Boss के विनर ने ठुकराया रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी 15' का ऑफर? जानिए क्या बोले