Bigg Boss Winner Rejects Khatron Ke Khiladi Offer: टीवी का मोस्ट पॉपुलर रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी के सीजन 15 (Khatron Ke Khiladi 15) का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. पिछले काफी समय से शो के कंटेस्टेंट्स को लेकर कई खबरें सामने आ गई है. कहा जा रहा है कि शो के मेकर्स इस बार धुरंधर खिलाड़ियों को ढूंढ रहे हैं. शो में हिस्सा लेने को लेकर अभी तक कई नाम सामने आ चुके हैं. जिसमें से एक नाम बिग बॉस के विनर का भी था. हालांकि अब उन्होंने खुद शो में हिस्सा लेने को लेकर रिएक्ट किया है. चलिए जानते हैं कौन है ये बिग बॉस का विनर?
क्या 'खतरों के खिलाड़ी 15' का हिस्सा होंगें बिग बॉस विनर?
दरअसल, हम बात कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर्सनैलिटी और बिग बॉस ओटीटी 2 के विनर एल्विश यादव (Elvish Yadav) की, जिन्हें लेकर खबर आ रही थी कि उन्हें रियलिटी शो खिलाड़ी के सीजन 15 के लिए अप्रोच किया गया है. वैसे इन दिनों एल्विश 'रोडीज' और 'लाफ्टर शेफ्स सीजन 2' में नजर आ रहे हैं. वहीं, अब हाल ही में एल्विश ने एक इंटरव्यू में खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लेने पर बात की है. जब उनसे पूछा गया कि अगर उन्हें खतरों के खिलाड़ी में हिस्सा लेने का मौका मिले तो क्या वह इसे करना चाहेंगे. इसके जवाब में एल्विश ने कहा- 'खतरों के खिलाड़ी में खतरा है, और हम खतरों से दूर रहते हैं.' एल्विश के इस जवाब से ये साफ लग रहा है कि वो शो का हिस्सा नहीं होंगे.
अब तक इन कंटेस्टेंट्स के नाम आए सामने
सोशल मीडिया पर चर्चा है कि रोहित शेट्टी के शो 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 15' के लिए मेकर्स ने सबसे ज्यादा बिग बॉस 18 के कंटेस्टेंट को अप्रोच किया गया है. हाल ही में बिग बॉस तक ने अपने एक्स अकाउंट पर एक लिस्ट जारी की थी. जिसमें बताया गया था कि मेकर्स ने अविनाश मिश्रा, दिग्विजय सिंह, ईशा सिंह, चुम दरांग, सिद्धार्थ निगम, बसीर अली, गुल्की जोशी और 'गुम है किसी के प्यार में' फेम भाविका शर्मा को अप्रोच किया है. हालांकि अभी तक इस खबर को लेकर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- लड़के के चेहरे पर लगाया था गोबर, अब रोहित शेट्टी के शो में स्टंट करता दिखा ये सोशल मीडिया स्टार