/newsnation/media/media_files/2025/06/06/C11QGQQsCU9HPuCkVjjp.jpg)
Housefull 5 X Review
Housefull 5 X Review: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर मच अवेटेड फिल्म ‘हाउसफुल 5’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जी हां, फैंस इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. वहीं जब मेकर्स ने ये खुलासा किया था कि फिल्म में दो क्लाइमैक्स होंगे, तब से दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया. ऐसे में अब फिल्म देखकर आए लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने-अपने रिव्यू दिए हैं और बताया है कि ये फिल्म कैसी है? चलिए हम आपको बताते हैं दर्शकों ने क्या कहा है.
‘हाउसफुल 5’ फिल्म की एडवांस बुकिंग बेहद जबरदस्त रही है, जिसके चलते रिलीज से पहले ही करोड़ों की कमाई हो चुकी थी. 'हाउसफुल 5' की टक्कर अब बॉक्स ऑफिस पर दिग्गज एक्टर कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ से है, जो हाल के दिनों में अपने विवादों के चलते सुर्खियों में रही है.
सोशल मीडिया पर मिला जोरदार रिस्पॉन्स
वहीं बात करें फिल्म के रिव्यू की तो मूवी देखने के बाद दर्शकों ने X पर रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. खासकर फिल्म के डुअल क्लाइमैक्स वाले कॉन्सेप्ट को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. ‘हाउसफुल 5 A’ और ‘हाउसफुल 5 B’ के दो अलग-अलग क्लाइमैक्स में दो अलग किलर के खुलासे ने दर्शकों को चौंका दिया है. कई दर्शकों ने इसे फिल्म का सबसे दिलचस्प हिस्सा बताया है. वहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि ‘हाउसफुल 5 A’ का एंड ज्यादा दमदार और चौंकाने वाला है, जबकि कई अन्य लोगों ने ‘हाउसफुल 5 B’ को ज्यादा इमोशनल बताया है.
#Housefull5
— Anik Dey (@JuniorJimmy9) June 6, 2025
First half of housefull 5 brilliant mind blowing, will review next half soon.
Box office tsunami aane wala hai 🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥🔥#AkshayKumar𓃵#Ritesh#Abhishekbachhan
#Housefull5Review : ⭐⭐⭐⭐#Housefull5 is awesome entertainment from start to finish, it’s full of laughter, energy and classic #AkshayKumar and all actors
— Suraj kumar (@Surajkumar75249) June 6, 2025
Family audience will enjoy #Housefull5A#thuglifecollectionpic.twitter.com/jqhcQ72ICJ
#Housefull5 is getting all the ❤️
— AP (@AksP009) June 6, 2025
pic.twitter.com/FBNvMXZ9ut
Inside reports —
— Kapil`ॐ (@iAKsSaviour) June 6, 2025
"#Housefull5 is one of the best film of the series and it's the mixture of confusion and comedy !!#AkshayKumar comedy is next level , 2000s akki is back"
Let's hope for the best !! 💥🏌🏻pic.twitter.com/0DUnjvP9aN
#Housefull5 is a pure combination of comedy and thrilling aspects.
— Afroj Hussain (@TheAfroj) June 6, 2025
This is easily the best film of the franchisee. A perfect blend of comedy, chaos, and clever twists—exactly what fans expect from the franchise.
PAISA WASOOL FILM (4/5)#AkshayKumar#Housefull5Reviewpic.twitter.com/7Kz55VtN6s
तगड़ी स्टारकास्ट ने लगाए चार चांद
आपको बता दें कि फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. 'हाउसफुल 5' में कई बड़े सितारे हैं, जिनमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, नरगिस फखरी, जैकलीन फर्नांडिस, चित्रांगदा सिंह, जॉनी लीवर, फरदीन खान शामिल हैं. इतनी बड़ी स्टारकास्ट और अनोखे कॉन्सेप्ट की बदौलत फिल्म ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है.
क्या 'हाउसफुल 5' बॉक्स ऑफिस पर मारेगी बाजी?
अब देखना दिलचस्प होगा कि 'हाउसफुल 5' और 'ठग लाइफ' की भिड़ंत में कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भारी पड़ती है. शुरुआती संकेतों के अनुसार, 'हाउसफुल 5' को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसका ओपनिंग कलेक्शन मजबूत रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: 'आपके माता-पिता आपको किसी होटल में मरा हुए पाएंगे', जब अदनान सामी से डॉक्टरों ने कही थी ये बात