Housefull 5 X Review: अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर मच अवेटेड फिल्म ‘हाउसफुल 5’ आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. जी हां, फैंस इस फिल्म का लंबे समय से इंतजार कर रहे थे. वहीं जब मेकर्स ने ये खुलासा किया था कि फिल्म में दो क्लाइमैक्स होंगे, तब से दर्शकों का उत्साह और भी बढ़ गया. ऐसे में अब फिल्म देखकर आए लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने-अपने रिव्यू दिए हैं और बताया है कि ये फिल्म कैसी है? चलिए हम आपको बताते हैं दर्शकों ने क्या कहा है.
‘हाउसफुल 5’ फिल्म की एडवांस बुकिंग बेहद जबरदस्त रही है, जिसके चलते रिलीज से पहले ही करोड़ों की कमाई हो चुकी थी. 'हाउसफुल 5' की टक्कर अब बॉक्स ऑफिस पर दिग्गज एक्टर कमल हासन की फिल्म ‘ठग लाइफ’ से है, जो हाल के दिनों में अपने विवादों के चलते सुर्खियों में रही है.
सोशल मीडिया पर मिला जोरदार रिस्पॉन्स
वहीं बात करें फिल्म के रिव्यू की तो मूवी देखने के बाद दर्शकों ने X पर रिएक्शन देने शुरू कर दिए हैं. खासकर फिल्म के डुअल क्लाइमैक्स वाले कॉन्सेप्ट को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. ‘हाउसफुल 5 A’ और ‘हाउसफुल 5 B’ के दो अलग-अलग क्लाइमैक्स में दो अलग किलर के खुलासे ने दर्शकों को चौंका दिया है. कई दर्शकों ने इसे फिल्म का सबसे दिलचस्प हिस्सा बताया है. वहीं कुछ यूजर्स का मानना है कि ‘हाउसफुल 5 A’ का एंड ज्यादा दमदार और चौंकाने वाला है, जबकि कई अन्य लोगों ने ‘हाउसफुल 5 B’ को ज्यादा इमोशनल बताया है.
तगड़ी स्टारकास्ट ने लगाए चार चांद
आपको बता दें कि फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. 'हाउसफुल 5' में कई बड़े सितारे हैं, जिनमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, नरगिस फखरी, जैकलीन फर्नांडिस, चित्रांगदा सिंह, जॉनी लीवर, फरदीन खान शामिल हैं. इतनी बड़ी स्टारकास्ट और अनोखे कॉन्सेप्ट की बदौलत फिल्म ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बना ली है.
क्या 'हाउसफुल 5' बॉक्स ऑफिस पर मारेगी बाजी?
अब देखना दिलचस्प होगा कि 'हाउसफुल 5' और 'ठग लाइफ' की भिड़ंत में कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भारी पड़ती है. शुरुआती संकेतों के अनुसार, 'हाउसफुल 5' को पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है और इसका ओपनिंग कलेक्शन मजबूत रहने की उम्मीद है.
ये भी पढ़ें: 'आपके माता-पिता आपको किसी होटल में मरा हुए पाएंगे', जब अदनान सामी से डॉक्टरों ने कही थी ये बात