June Theater Release Movies: साल 2025 की शुरुआत से सिनेमाघरों में एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हुई, जिनमें कुछ ने इतिहास रचा. ऐसे में अब अगर आप भी किसी अच्छी मूवी के इंतजार में हैं, तो ये खबर आपके लिए ही है. जी हां, जून में कई शानदार फिल्में थिएटर में रिलीज होने जा रहीं हैं. अब तो लगता है कि जून का महीना बॉलीवुड को मालामाल करके ही जाएगा. तो चलिए फिर हम आपको भी बताते हैं आखिर कौन सी हैं वो फिल्में.
ठग लाइफ
इस लिस्ट में पहला नाम है दमदार एक्टर कमल हासन की फिल्म 'ठग लाइफ' का, जो 5 जून को रिलीज होगी. इस फिल्म में कमल हासन के अलावा सिलाम्बरासन, तृषा कृष्णन, अभिरामी, ऐश्वर्या लक्ष्मी, अशोक सेल्वन सहित कई बड़े सितारे नजर आएंगे
हाउसफुल-5
वहीं 'ठग लाइफ' के अलगे दिन ही अक्षय कुमार स्टारर फिल्म 'हाउसफुल 5' 6 जून को रिलीज होगी. अक्षय कुमार की सबसे बड़ी कॉमेडी फ्रेंचाइजी में इस बार एक साथ 17 बड़े सुपरस्टार्स नजर आने वाले हैं. फैंस भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
सितारे जमीन पर
वहीं जून में आमिर खान की मच अवेटड फिल्म 'सितारे जमीन पर' बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने आ रहीं है. इस फिल्म से मिस्टर परफेक्शनिस्ट 3 साल बाद परदे पर लौट रहे हैं. इस फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया डीसूजा भी हैं.
कुबेरा
इसके साथ ही आमिर खान की फिल्म को टक्कर देने के लिए सोशल थ्रिलर फिल्म 'कुबेरा' भी थिएटर में सेम डे पर रिलीज हो रही है. इस फिल्म में धनुष मुख्य किरदार में हैं, वहीं नागार्जुन, रश्मिका मंदाना और जिम सराब ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई है.
मां
असल जिंदगी में मां का किरदार अच्छे से निभाने वालीं काजोल अब इस टाइटल के साथ पर्दे पर फिल्म लेकर आ रही हैं, जो देवगन प्रोडक्शन के बैनर तले बनी है. इस फिल्म में काजोल के अलावा इंद्रनील सेन और रोनित रॉय मुख्य भूमिका में हैं.
ज्ञानवापी फाइल्स
28 जून 2022 में दो लोगों ने उदयपुर, राजस्थान में गला रेतकर टेलर कन्हैया लाल साहू की हत्या कर दी थी. अब इस घटना पर फिल्म बन चुकी है, 'ज्ञानवापी फाइल्स', जो जल्द ही काजोल की फिल्म 'मां' के साथ बॉक्स ऑफिस पर टक्कर लेगी. भारत एस श्रीनाथ और जयंत सिन्हा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में विजयराज, प्रीति झंगियानी और मुस्ताख खान मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे.
ये भी पढ़ें: TMKOC के गोकुलधाम में बबीता जी को टक्कर देने आई ये हसीना, जो अपने हुस्न से गिराएंगी बिजलियां