Actress Entry In TMKOC: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' दर्शकों का सबसे पसंदीदा कॉमेडी शो है. बीते 17 सालों से लगातार ये शो लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के हर किरदार की अलग छवि है जो लोगों को काफी पसंद है. घर-घर में ये शो देखा जाता है. बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई इस शो को देखना पसंद करता है. यही वजह है कि ये शो सालों से भारतीय परिवारों का पसंदीदा बना हुआ है. वहीं अब हाल ही में इस शो में एक खूबसूरत हसीना की एंट्री हुई है, जिसकी बोल्डनेस के आगे बबीता जी भी फेल हैं.
इस हसीना की हुई शो में एंट्री
जी हां, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में एक्ट्रेस अन्वी तिवारी की एंट्री हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, अन्वी इस शो में मोना के रोल में नजर आएंगी. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में अन्वी का किरदार हर दिन नहीं दिखेगा. बल्कि वह समय-समय पर कहानी के हिसाब से कई एपिसोड्स में नजर आएंगी. बता दें कि अन्वी तिवारी, टीवी की दुनिया का जाना-पहचाना नाम हैं. वह इससे पहले 'जय जगन्नाथ', 'दहेज दासी', 'किस्मत की लकीरों से' और 'विघ्नहर्ता गणेश' जैसे कई हिट शोज में नजर आ चुकी हैं.
बबीता से ज्यादा हाॅट हैं अन्वी
अन्वी तिवारी खूबसूरती और बोल्डनेस में बबीता जी को भी टक्कर देती हैं. सोशल मीडिया पर अन्वी तिवारी खासा एक्टिव रहती हैं, जहां वह अक्सर अपनी एक से बढ़कर एक हाॅट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर फैंस के होश उड़ाती नजर आती हैं. उनकी अदाएं देख हर कोई फिदा हो जाता है. बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मोना के किरदार की एंट्री से क्या धमाल मचता है.
ये भी पढ़ें- Pakistan से लेकर पहलगाम और राम मंदिर तक, जासूस ज्योति मल्होत्रा के ये वीडियोज हो रहे वायरल