TMKOC के गोकुलधाम में बबीता जी को टक्कर देने आई ये हसीना, जो अपने हुस्‍न से ग‍िराएंगी बिजल‍ियां

Actress Entry In TMKOC: पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में एक एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है, जो खूबसूरती में बबीता जी को भी टक्कर देती हैं. इस हसीना की बोल्डनेस देख आप उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे.

Actress Entry In TMKOC: पॉपुलर शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में एक एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है, जो खूबसूरती में बबीता जी को भी टक्कर देती हैं. इस हसीना की बोल्डनेस देख आप उनसे अपनी नजरें नहीं हटा पाएंगे.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Prfdv fdoject (93)

इस हसीना की हुई TMKOC में एंट्री

Actress Entry In TMKOC: 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' दर्शकों का सबसे पसंदीदा कॉमेडी शो है. बीते 17 सालों से लगातार ये शो लोगों का मनोरंजन कर रहा है. इस शो के हर किरदार की अलग छवि है जो लोगों को काफी पसंद है. घर-घर में ये शो देखा जाता है. बच्चों से लेकर बड़ों तक हर कोई इस शो को देखना पसंद करता है. यही वजह है कि ये शो सालों से भारतीय परिवारों का पसंदीदा बना हुआ है. वहीं अब हाल ही में इस शो में एक खूबसूरत हसीना की एंट्री हुई है, जिसकी बोल्डनेस के आगे बबीता जी भी फेल हैं. 

Advertisment

इस हसीना की हुई शो में एंट्री

जी हां, 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में एक्ट्रेस अन्‍वी तिवारी की एंट्री हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, अन्‍वी इस शो में मोना के रोल में नजर आएंगी. हालांकि, कुछ रिपोर्ट्स में यह भी कहा गया है कि 'तारक मेहता का उल्‍टा चश्‍मा' में अन्‍वी का किरदार हर दिन नहीं दिखेगा.  बल्‍क‍ि वह समय-समय पर कहानी के हिसाब से कई एपिसोड्स में नजर आएंगी. बता दें कि अन्वी तिवारी, टीवी की दुनिया का जाना-पहचाना नाम हैं. वह इससे पहले 'जय जगन्नाथ', 'दहेज दासी', 'किस्मत की लकीरों से' और 'विघ्नहर्ता गणेश' जैसे कई हिट शोज में नजर आ चुकी हैं. 

बबीता से ज्यादा हाॅट हैं अन्‍वी

अन्‍वी तिवारी खूबसूरती और बोल्डनेस में बबीता जी को भी टक्कर देती हैं. सोशल मीडिया पर अन्‍वी तिवारी खासा एक्टिव रहती हैं, जहां वह अक्सर अपनी एक से बढ़कर एक हाॅट और बोल्ड तस्वीरें और वीडियोज शेयर कर फैंस के होश उड़ाती नजर आती हैं. उनकी अदाएं देख हर कोई फिदा हो जाता है. बहरहाल, अब यह देखना दिलचस्‍प होगा कि 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में मोना के किरदार की एंट्री से क्‍या धमाल मचता है.

ये भी पढ़ें- Pakistan से लेकर पहलगाम और राम मंदिर तक, जासूस ज्योति मल्होत्रा के ये वीडियोज हो रहे वायरल

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah मनोरंजन की खबरें anvvie tiwari in TMKOC who is anvvie tiwari anvvie tiwari Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah
      
Advertisment