'हाउसफुल 5' एक्टर डिनो मोरिया की बढ़ी मुश्किलें, मीठी नदी भ्रष्टाचार मामले में ED ने भेजा समन

Mithi River Scam: 'हाउसफुल 5' एक एक्टर डिनो मोरिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. जी हां, अब ईडी ने डीनो मोरिया को पूछताछ के लिए अगले जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा है.

Mithi River Scam: 'हाउसफुल 5' एक एक्टर डिनो मोरिया की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. जी हां, अब ईडी ने डीनो मोरिया को पूछताछ के लिए अगले जांच अधिकारी के सामने पेश होने को कहा है.

author-image
Uma Sharma
New Update
Housefull 5 actor Dino Morea in big troubles ED sends summons in Mithi Nadi corruption case

Mithi River Scam

Mithi River Scam: एक्टर डिनो मोरिया मीठी नदी की सफाई मामले में बुरी तरह फंसते जा रहे हैं. जी हां, अब प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी ने बॉलीवुड अभिनेता डीनो मोरिया को समन भेजा है. सूत्रों के अनुसार ईडी ने उनसे जांच अधिकारी के सामने आकर पूछताछ में शामिल होने को कहा है. ईडी ने जो समन भेजा है उसमें अगले हफ्ते को पूछताछ के लिए आने को कहा गया है. 

Advertisment

आपका बता दें कि शुक्रवार को ईडी ने मुंबई और केरला समेत 15 जगहों पर रेड डाली थी. जिसके बाद परिसरों की तलाशी ली गई उनमें बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया, बीएमसी के असिस्टेंट इंजीनियर प्रशांत रामुगाड़े और कई ठेकेदारों के आवास शामिल हैं.

पहले भी हो चुकी है डिनो मोरिया से लंबी पूछताछ

वहीं आपको बता दें कि इससे पहले भी इस मामले में एक्टर डीनो मोरिया से लंबी पूछताछ हो चुकी है. मीठी नदी से गाद निकालने के घोटाले की जांच जब से तेज हुई है, तब से डीनो मोरिया की मुसीबतें काम होने का नामा नहीं ले रही हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मीठी नदी से गाद निकाले जाने से जुड़े घोटाले से  संबंधित धन शोधन मामले की जांच के तहत महाराष्ट्र और केरल में छापेमारी की थी.

EOW और ED कर रहे हैं मामले की जांच

दरअसल, मुंबई महानगरपालिका द्वारा पिछले कुछ समय पहले मीठी नदी की सफाई करवाई गई थी. जिसके बाद मीठी नदी की सफाई अब एक बड़े घोटाले में बदल गई है. आरोप है कि सफाई के लिए इस्तेमाल की गई स्लज पुशर और ड्रेजिंग मशीनों को कोच्चि की कंपनी मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से अत्यधिक दरों पर किराए पर लिया गया, जिससे नगर निगम को ₹65.54 करोड़ से अधिक का नुकसान हुआ है.

इस मामले में मुख्य आरोपी केतन कदम और जय जोशी बताए जा रहे हैं. इन दोनों पर मैटप्रॉप कंपनी के अधिकारियों और बीएमसी के स्टॉर्म वाटर ड्रेनेज विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से करोड़ों रुपये का घोटाला करने का आरोप है. इस मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा (EOW) और प्रवर्तन निदेशालय (ED) कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: इस हिरोइन के लिए सनी देओल ने अक्षय की कर दी थी पिटाई, बाद में डिंपल संग बांटे उन्हीं की शादी के कार्ड

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi latest entertainment news Dino Morea हिंदी में मनोरंजन की खबरें latest news in Hindi मनोरंजन की खबरें Dino Morea Latest Update Dino Morea ED Mithi River Scam mithi river scam mumbai
      
Advertisment