'मैं पैशेनेट लव में हूं' हनी सिंह ने रिलेशनसिप को लेकर कही ये बात

Honey Singh on Relationship: पंजाबी रैपर-सिंगर हनी सिंह ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की है और रिलेशनशिप पर खुलासा भी किया.

Honey Singh on Relationship: पंजाबी रैपर-सिंगर हनी सिंह ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में अपनी पर्सनल लाइफ पर बात की है और रिलेशनशिप पर खुलासा भी किया.

author-image
Sezal Chand Thakur
New Update
honey singh video

Honey Singh on Relationship

Honey Singh on Relationship: पंजाबी रैपर-सिंगर हनी सिंह की एक अलग ही फैन फॉलोइंग है. कुछ समय पहले उन्होंने अपने कमबैक से लोगों के बीच एक बार फिर से तहलका मचा दिया है. इन दिनों हनी नेटफिलिक्स पर अपनी डॉक्यूमेंट्री (Honey Singh Documentary) को लेकर चर्चा में बने हुए है. ऐसे में नेटफ्लिक्स के यूट्यूब चैनल पर एक पॉडकास्ट में हनी सिंह नजर आए, जिसमें उन्होंने अपनी लव लाइफ पर बात की है और रिलेशनशिप पर खुलासा भी किया.

Advertisment

पैशेनेट लव में हैं हनी सिंह 

हनी सिंह (Honey Singh) का जो वीडियो सामने आया है उसमें सिंगर कॉमेडियन तन्मय भट्ट, रोहन जोशी और ​​​​आदित्य कुलश्रेष्ठ के साथ बातचीत कर रहे हैं. इस दौरान सिंगर ने अपनी डॉक्यूमेंट्री, म्यूजिक और पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात की. सिंगर ने बताया कि इस समय वो पैशेनेट लव में हैं. हनी सिंह ने कहा- 'मैं खतरनाक इश्क में हूं.  मैंने हमेशा गहरा प्यार किया है.' ये बात बताते हुए हनी शरमा भी जाते हैं. वहीं, जब हनी सिंह से पूछा गया कि क्या वो किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं तो उन्होंने इस सवाल पर हामी भरी.

किसे डेट कर रहे हनी सिंह

पॉडकास्ट में जब हनी सिंह से पूछा गया कि सेलिब्रिटी होने के नाते उनके लिए डेट करना कितना मुश्किल होता है तो सिंगर ने कहा- 'हां यह इस पर डिपेंड करता है कि आप किसे इंप्रेस करने की कोशिश कर रहे हैं. एक भारतीय सेलिब्रिटी होने के नाते भारतीय महिला को डेट करना मुश्किल है क्योंकि वह पहले से ही आपको जानती है. इसलिए में डेट करने के लिए ऐसी जगह लोगों को ढूंढते हैं जहां उन्हें कोई नहीं जानता हो. मैं अपने पार्टनर को महीनों बाद अपनी पहचान बताता हूं. इसके लिए मैं एक सीक्रेट नाम भी रखता हूं.'

ये भी पढ़ें- 'मेरी अधमरी लाश का मजाक उड़ाया...', हनी सिंह का इस मशहूर सिंगर पर फूटा गुस्सा

Entertainment News in Hindi Bollywood News in Hindi Honey Singh latest news in Hindi honey singh girlfriend honey singh latest news
Advertisment