Homebound Film: इस समय जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर के साथ-साथ करण जौहर के लिए भी प्राउड मोमेंट है. जी हां, नीरज घेवाण के निर्देशन में बनी उनकी फिल्म 'होमबाउंड' का इस साल कांस फिल्म फेस्टिवल में 21 मई को प्रीमियर हुआ. वहीं अब हाल ही में कान्स फिल्म फेस्टिवल के थिएटर के अंदर से करण-जाह्नवी और ईशान खट्टर का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में फिल्म की पूरी स्टारकास्ट इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म पर मिले प्यार से काफी इमोशनल नजर आ रही है.
फिल्म को मिला 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन
दरअसल, कान्स फिल्म फेस्टिवल 2025 में डायरेक्टर नीरज घेवान की फिल्म होमबाउंड का बोलबाला है. फिल्म को 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन मिला है. बता दें, जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा की ये फिल्म करण जौहर के प्रोडक्शन तले बनी है. फिल्म देखने के बाद पूरा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट के गूंज उठा. मूवी को मिली सराहना देख पूरी टीम इमोशनल हो गई थी.
वहीं जाह्नवी को सपोर्ट करने उनके पापा बोनी कपूर, बहन खुशी कपूर और बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया भी स्क्रीनिंग में पहुंचे थे. 9 मिनट का स्टैंडिंग ओवेशन और तालियों की गूंज देख बोनी रो पड़े. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में वो अपने आंसू पोछते हुए दिखे थे.
पूरी टीम की आंखों में थे आंसू
वहीं खुशी-शिखर इस मोमेंट में जाह्नवी पर प्राउड फील कर रहे थे. पूरी टीम की आंखों में आंसू थे. करण जौहर, नीरज घेवान की आंखें भी नम थीं. सबने होमबाउंड बनाने के लिए नीरज और करण जौहर को बधाई दी. इसके साथ ही जाह्नवी, ईशान, विशाल भावुक होकर आपस में गले मिलते हुए भी दिखाई दिए. होमबाउंड की पूरी टीम ने वहां मौजूद लोगों का आभार भी जताया.
मालूम हो, ये फिल्म दो लड़कों की कहानी को दिखाती है. ये फिल्म दोस्ती के बारे में है. फिल्म की स्क्रीनिंग से पहले जाह्नवी ने कान्स के रेड कारपेट पर डेब्यू किया. पिंक कॉर्सेट-स्कर्ट में वो बेहद स्टनिंग लगीं.
ये भी पढ़ें: दीपिका कक्कड़ की लिवर ट्यूमर सर्जरी से पहले बिगड़ी हालत, आनन-फानन में कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती