दीपिका कक्कड़ की लिवर ट्यूमर सर्जरी से पहले बिगड़ी हालत, आनन-फानन में कराना पड़ा अस्पताल में भर्ती

Dipika Kakar rushed to hospital: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों काफी मुश्किल समय से गुजर रही हैं. उन्हें लीवर में ट्यूमर है, जिसके कारण उनकी सर्जरी होनी है, लेकिन इसी बीच अचानक उनकी तबीयत इतनी बिगड़ गई कि आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.

Dipika Kakar rushed to hospital: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों काफी मुश्किल समय से गुजर रही हैं. उन्हें लीवर में ट्यूमर है, जिसके कारण उनकी सर्जरी होनी है, लेकिन इसी बीच अचानक उनकी तबीयत इतनी बिगड़ गई कि आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
MixCollage-22-May-2025-12-19-PM-9611

दीपिका हुईं अस्पताल में भर्ती

Dipika Kakar rushed to hospital: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ को लेकर हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसे सुनकर उनके फैंस को गहरा झटका लगा. दरअसल, इस वक्त एक्ट्रेस की लाइफ में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. एक्ट्रेस को टेनिस बॉल के बराबर ट्यूमर हो गया है. इस बात की जानकारी उनके हस्बैंड  शोएब इब्राहिम ने अपने नए ब्लॉग के जरिए दी है और एक्ट्रेस के लिए फैंस से दुआ मांगी. शोएब ने बताया कि दीपिका की सर्जरी होनी है. लेकिन सर्जरी से पहले ही अचानक दीपिका कक्कड़ की तबीयत इतनी बिगड़ गई कि आनन-फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है.

Advertisment

दीपिका हुईं अस्पताल में भर्ती

जा हीं, दीपिका कक्कड़ इस वक्त मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं, जहां मेडिकल टीम की खास निगरानी है. इस बात की जानकारी उनके पति  शोएब इब्राहिम ने एक वीडियो शेयर कर के दी है. शोएब ने वीडियो में बताया है कि पिछली बार जब हम अस्पताल गए थे, कुछ टेस्ट कराए थे और तब से दीपिका ने रूहान को दूध छुड़ाना शुरू कर दिया है. उसके बाद हमें सर्जरी के लिए अस्पताल जाना था.लेकिन इसी बीच दीपिका बीमार पड़ गई और उसे तेज बुखार होने लगा.’

शोएब ने दिया एक्ट्रेस का हेल्थ अपडेट

शोएब ने बताया कि दिप्पी का बुखार 103 से भी ज्यादा था. इसके अलावा उसे शरीर में बहुत ज्यादा दर्द भी हुआ. उसने कई दवाइयां लीं, लेकिन फिर भी न तो उसका दर्द कम हुआ और नहीं बुखार. हालांकि शोएब इब्राहिम ने यह भी बताया कि अब दीपिका बेहतर महसूस कर रही हैं, इसलिए डॉक्टर सोमवार, 26 मई को उनके ट्यूमर को हटाने की सर्जरी कर सकते हैं. उन्होंने कहा, 'आखिरकार, डॉक्टर ने जो टेस्ट करने को कहा था, वे हो गए हैं. टेस्ट के बाद, हमें पता चल जाएगा कि वास्तव में क्या करने की जरूरत है.जैसा कि मैंने पहले बताया, उनके शरीर में एक ट्यूमर है और उसे भी हटाने की जरूरत है. बाकी टेस्ट हो जाने के बाद सर्जरी अगले हफ्ते की जाएगी.' वहीं वीडियो के आखिर में शोएब ने फैंस से दीपिका के लिए दुआ करने की गुजारिश की है. 

ये भी पढ़ें- आराध्या बच्चन बचपन से ही क्यों जाती हैं कान्स? स्कूल छोड़कर इवेंट में दिखाती हैं जलवा, ऐश्वर्या राय ने बताई इसकी बड़ी वजह

Entertainment News in Hindi latest entertainment news हिंदी में मनोरंजन की खबरें मनोरंजन की खबरें dipika kakar Dipika Kakar illness Dipika kakar news Dipika Kakar Ibrahim Dipika Kakar health Dipika Kakar Liver Tumour Dipika Kakar in pain dipika kakar liver tumor Surgery date
      
Advertisment