ऑस्कर (Oscars 2022) 27 मार्च को कैलीफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थएिटर में हुआ. वहीं भारत में ऑस्कर (Oscars 2022) का प्रसारण 28 मार्च सुबह साढ़े 5 बजे से शुरू हुआ था. इस बार कई सारे दिग्गज एक्टर एक्ट्रेसेस को अवॉर्ड (Oscars 2022) मिला. इस बार शो को होस्ट Regina Hall, Amy Schumer, Wanda Skye कर रहे हैं. इस अवॉर्ड को अपने नाम करने के लिए सितारे काफी ज्यादा उत्तसुक रहते हैं. क्योंकि इस अवार्ड (Oscars ) को अपने नाम करना आसान बात नहीं है. लेकिन एक घटना ने सभी का ध्यान अपनी ओर खीच लिया था. दरअसल, क्रिस रॉक स्टेज पर ऑस्कर अवॉर्ड देने आए थे. इस दौरान क्रिस ने विल स्मिथ की वाइफ के बालों पर कमेंट कर दिया, जिसके चलते स्मिथ को गुस्सा आ गया वो मंच पर पहुंचे और उन्होंने क्रिस के मुंह पर मुक्का मार दिया. और दुबारा अपनी पत्नी का नाम ना लेने तक की बात कही जिसके चलते ही विल स्मिथ ने माफी मांगी है.
यह भी जानिए - करीना कपूर के दोनों लाडलो की बातों को सुन हो जाएंगे आप हैरान
आपको बताते चले कि विल स्मिथ (Will Smith) ने माफी मांगते हुए लिखा, मैं सार्वजनिक रूप से आपसे माफी मांगना चाहता हूं, क्रिस. मैंने लाइन क्रॉस कर दी, मैं गलत था. मैं शर्मिंदा हूं और मेरी हरकतें उस आदमी का संकेत नहीं थीं जो मैं बनना चाहता हूं. प्रेम और दया की दुनिया में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. मैं एकेडमी, शो के निर्माताओं, सभी उपस्थित लोगों और दुनिया भर में देखने वाले सभी लोगों से भी माफी मांगना चाहूंगा. मैं विलियम्स परिवार और मेरे राजा रिचर्ड परिवार से माफी मांगना चाहता हूं. मुझे इस बात का गहरा अफसोस है कि मेरे व्यवहार से इस खूबसूरत यात्रा में एक दाग लग गया. मैं इस पर काम कर रहा हूं और करूंगा'. विल स्मिथ की पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.
विल स्मिथ ने वाइफ पर कमेंट करने पर क्रिस रॉक को मारा था मुक्का, अब जारी किया माफीनामा
क्रिस रॉक स्टेज पर ऑस्कर अवॉर्ड देने आए थे. इस दौरान क्रिस ने विल स्मिथ की वाइफ के बालों पर कमेंट कर दिया, जिसके चलते स्मिथ को गुस्सा आ गया वो मंच पर पहुंचे और उन्होंने क्रिस के मुंह पर मुक्का मार दिया.
Will Smith( Photo Credit : social media)
ऑस्कर (Oscars 2022) 27 मार्च को कैलीफोर्निया स्थित लॉस एंजेलिस के डॉल्बी थएिटर में हुआ. वहीं भारत में ऑस्कर (Oscars 2022) का प्रसारण 28 मार्च सुबह साढ़े 5 बजे से शुरू हुआ था. इस बार कई सारे दिग्गज एक्टर एक्ट्रेसेस को अवॉर्ड (Oscars 2022) मिला. इस बार शो को होस्ट Regina Hall, Amy Schumer, Wanda Skye कर रहे हैं. इस अवॉर्ड को अपने नाम करने के लिए सितारे काफी ज्यादा उत्तसुक रहते हैं. क्योंकि इस अवार्ड (Oscars ) को अपने नाम करना आसान बात नहीं है. लेकिन एक घटना ने सभी का ध्यान अपनी ओर खीच लिया था. दरअसल, क्रिस रॉक स्टेज पर ऑस्कर अवॉर्ड देने आए थे. इस दौरान क्रिस ने विल स्मिथ की वाइफ के बालों पर कमेंट कर दिया, जिसके चलते स्मिथ को गुस्सा आ गया वो मंच पर पहुंचे और उन्होंने क्रिस के मुंह पर मुक्का मार दिया. और दुबारा अपनी पत्नी का नाम ना लेने तक की बात कही जिसके चलते ही विल स्मिथ ने माफी मांगी है.
यह भी जानिए - करीना कपूर के दोनों लाडलो की बातों को सुन हो जाएंगे आप हैरान
आपको बताते चले कि विल स्मिथ (Will Smith) ने माफी मांगते हुए लिखा, मैं सार्वजनिक रूप से आपसे माफी मांगना चाहता हूं, क्रिस. मैंने लाइन क्रॉस कर दी, मैं गलत था. मैं शर्मिंदा हूं और मेरी हरकतें उस आदमी का संकेत नहीं थीं जो मैं बनना चाहता हूं. प्रेम और दया की दुनिया में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है. मैं एकेडमी, शो के निर्माताओं, सभी उपस्थित लोगों और दुनिया भर में देखने वाले सभी लोगों से भी माफी मांगना चाहूंगा. मैं विलियम्स परिवार और मेरे राजा रिचर्ड परिवार से माफी मांगना चाहता हूं. मुझे इस बात का गहरा अफसोस है कि मेरे व्यवहार से इस खूबसूरत यात्रा में एक दाग लग गया. मैं इस पर काम कर रहा हूं और करूंगा'. विल स्मिथ की पोस्ट तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.