रैपर Young Dolph की मौत, गाड़ी से टक्कर मारने के बाद गोलियों से भूना

यंग डॉल्फ (Young Dolph) का असली नाम एडॉल्फ रॉबर्ट थॉर्नटन जूनियर था. यंग डॉल्फ का जन्म शिकागो में हुआ था, लेकिन कम उम्र में वे मेम्फिस चले गए थे

यंग डॉल्फ (Young Dolph) का असली नाम एडॉल्फ रॉबर्ट थॉर्नटन जूनियर था. यंग डॉल्फ का जन्म शिकागो में हुआ था, लेकिन कम उम्र में वे मेम्फिस चले गए थे

author-image
Akanksha Tiwari
New Update
young dolph death

रैपर Young Dolph की मौत( Photo Credit : फोटो- @youngdolph Instagram)

दुनियाभर में मशहूर रैपर यंग डॉल्फ (Rapper Young Dolph) का 36 वर्ष की आयु में मेम्फिस में एक शूटिंग को दौरान निधन हो गया. यंग डॉल्फ (Young Dolph) को साल 2020 में रिलीज हुए एल्बम 'रिच स्लेव' से पहचान मिली थी. यंग डॉल्फ (Young Dolph) के अचानक निधन से हॉलीवुड में शोक का माहौल है. सोशल मीडिया पर सेलेब्स और फैंस यंग डॉल्फ (Young Dolph) को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं. एपीए के एक प्रतिनिधि ने यंग डॉल्फ के निधन पर लिखा, 'दुनिया ने एक महान व्यक्ति और प्रिय कलाकार को खो दिया है. उनका समर्पण, ड्राइव, कड़ी मेहनत और उनके आस-पास के सभी लोगों के प्रति वफादारी हमेशा सबसे पहले आती है और उन्हें हमेशा बहुत याद किया जाएगा. हम इस सबसे कठिन समय में उनके परिवार के लिए प्रार्थना करते है.'

Advertisment

यह भी पढ़ें: दुनिया के पहले मूनवॉकर ने किन रहस्यमयी हालात में तोड़ा था दम, आज तक नहीं हुआ खुलासा

यंग डॉल्फ (Young Dolph) की मौत गाड़ी की टक्कर लगने के बाद गोली मारने से हुई है. यंग डॉल्फ साउथ मेम्फिस में मकेडा के होममेड कुकीज लेने गए थे, जहां के स्टोर के मालिक ने बताया कि यंग डॉल्फ कुकीज खरीदने के लिए अंदर आए थे, जब किसी ने उन्हें गाड़ी से टक्कर मारने के बाद गोली मार दी.

बता दें कि यंग डॉल्फ (Young Dolph) का असली नाम एडॉल्फ रॉबर्ट थॉर्नटन जूनियर था. यंग डॉल्फ का जन्म शिकागो में हुआ था, लेकिन कम उम्र में वे मेम्फिस चले गए थे. यंग डॉल्फ रैपर जूस राइट के चचेरे भाई थे, जिनकी 8 दिसंबर, 2019 को शिकागो के मिडवे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ड्रग ओवरडोज से 21 साल की उम्र में मौत हो गई थी.

HIGHLIGHTS

  • रैपर यंग डॉल्फ की गोली लगने से हुई मौत
  • यंग डॉल्फ 36 साल की थे
  • यंग डॉल्फ का असली नाम एडॉल्फ रॉबर्ट थॉर्नटन जूनियर था

Source : News Nation Bureau

young dolph
Advertisment