प्रियंका चोपड़ा जोनास ने पूरी की हॉलीवुड फिल्म 'टेक्स्ट फॉर यू' की शूटिंग

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने अपनी आगामी हॉलीवुड रोमांटिक फिल्म 'टेक्स्ट फॉर यू' की शूटिंग पूरी कर ली है.

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने अपनी आगामी हॉलीवुड रोमांटिक फिल्म 'टेक्स्ट फॉर यू' की शूटिंग पूरी कर ली है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Priyanka Chopra Jonas

प्रियंका चोपड़ा जोनास ( Photo Credit : IANS)

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास ने अपनी आगामी हॉलीवुड रोमांटिक फिल्म 'टेक्स्ट फॉर यू' की शूटिंग पूरी कर ली है. उन्होंने अपनी पूरी टीम को धन्यवाद दिया है कि लॉकडाउन के सख्त प्रतिबंधों के बावजूद उन्होंने ये काम अच्छे से पूरा किया. इस फिल्म की शूटिंग के लिए प्रियंका पिछले कुछ महीनों से लंदन में रह रही हैं. अब उन्होंने फिल्म को लेकर इंस्टाग्राम पर यह अपडेट और इसकी कुछ फोटो शेयर की हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 'बालवीर रिटर्न्‍स' में वापसी कर खुश हैं Big Boss 14 की पवित्रा पुनिया

उन्होंने अपनी एक पोस्ट में लिखा है, 'शूटिंग पूरी हो गई है. पूरी कास्ट और क्रू को बधाई और धन्यवाद. फिल्म में मिलते हैं.' वहीं एक अन्य पोस्ट में लिखा, 'सेट पर आखिरी दिन! हैशटैग टेक्स्ट फॉर यू. इस अविश्वसनीय क्रू को याद करूंगी, जिसके साथ मैंने पिछले 3 महीने बिताए हैं. आपके साथ काम करना खास है. आभारी हूं.' एक फोटो में प्रियंका अपनी वैनिटी चेयर पर बैठकर स्क्रिप्ट के साथ पोज देते हुए दिख रही हैं. वहीं दूसरी फोटो में वे शूटिंग के आखिरी दिन सेट पर बैठी हुईं हैं.

यह भी पढ़ें: हुमा और सोनाक्षी में हुई 'तकरार', 'चोर' तक जा पहुंची बात 

हॉलीवुड फिल्म 'टेक्स्ट फॉर यू' को जिम स्ट्रॉसे ने लिखी और निर्देशित की है. फिल्म सोफी क्रैमर के उपन्यास पर आधारित है. यह जर्मन भाषा में बनी फिल्म 'एसएमएस फ्यूर डिच' का अंग्रेजी रीमेक है. इस फिल्म में सैम हेघन भी हैं. इसमें प्रियंका के पति निक जोनास के एक कैमियो करने की उम्मीद है. 'टेक्स्ट फॉर यू' एक युवती के जीवन पर बनी है जो अपने मंगेतर को खो देती है फिर भी उसके पुराने फोन नंबर पर रोमांटिक संदेश भेजती रहती है. इसी से वह अपने जैसे एक इंसान से मिलती है.

Source : IANS

प्रियंका चोपड़ा Priyanka chopra new movie Priyanka Chopra Jonas
      
Advertisment