'बालवीर रिटर्न्‍स' में वापसी कर खुश हैं Big Boss 14 की पवित्रा पुनिया

अभिनेत्री पवित्रा पुनिया 'बालवीर रिटर्न्‍स' के कास्ट में फिर से शामिल होकर बेहद खुश हैं.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Pavitra Punia

बालवीर रिटर्न्स में कुछ यूं नजर आएंगी पवित्रा पुनिया.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

अभिनेत्री पवित्रा पुनिया 'बालवीर रिटर्न्‍स' के कास्ट में फिर से शामिल होकर बेहद खुश हैं. बीते साल वह रियलिटी शो 'बिग बॉस 14' के घर में एक प्रतिभागी के तौर पर शामिल हुई थीं, हालांकि कुछ ही दिनों बाद वह घर से बेघर हो गईं और अब वह इस फंतासी सीरीज में दोबारा लौट रही हैं. पवित्रा कार्यक्रम में भयरानी तिमनासा के किरदार के साथ लौटेंगी. सोनी सब पर इस टेलीविजन धारावाहिक को प्रसारित किया जाता है.

Advertisment

पवित्रा कहती हैं, ''बालवीर रिटर्न्‍स' में वापसी का अहसास गजब का है, क्योंकि मैं इस शो के साथ काफी करीब से जुड़ी रही हूं और 'बालवीर रिटर्न्‍स' की टीम मेरे लिए एक परिवार की तरह है और परिवार के पास वापस जाने का अनुभव किसी के लिए भी खास होता है और इसकी शूटिंग शुरू करने के लिए मैं बहुत रोमांचित हूं.' 

बता दें कि चल रहे बिग बॉस विकेंड के वार में एजाज खान की मुलाकात पवित्रा पुनिया से होने वाली हैं. पवित्रा ने अपने सोशल मीडिया पर भी इससे जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है. रविवार को प्रसारित होने वाली कड़ी में बिग बॉस के प्रतिभागी एजाज खान अपने प्रेम का इजहार पवित्रा से करेंगे.

Source : News Nation Bureau

big-boss Baalveer Returns एजाज खान love Eijaz Khan बिग बॉस Pavitra Punia बालवीर रिटर्न्स पवित्रा पुनिया
      
Advertisment