/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/05/priyankachopra-12.jpg)
प्रियंका चोपड़ा( Photo Credit : फोटो- @priyankachopra Instagram)
बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक अपनी अलग पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra)और उनके पॉप स्टार पति निक जोनास (Nick Jonas) अमेरिका में नस्लभेद के खिलाफ आंदोलन में शामिल हो गए हैं और उन्होंने जॉर्ज फ्लॉयड के लिए न्याय मांगा है. निक जोनास (Nick Jonas) ने ट्विटर पर लिखा, 'प्रियंका और मेरा मन काफी भारी है. इस देश में और दुनिया भर में असमानताओं की वास्तविकता झलक रही है. प्रणालीगत नस्लभेद, कट्टरता और बहिष्कार बहुत लंबे समय से चला आ रहा है, और मौन धारण किए रहना न केवल इसे मजबूत बनाता है, बल्कि इसे आगे बढ़ाने की अनुमति देता है.'
अमेरिका के आसपास हो रहे ब्लैक लाइव्स मैटर के प्रदर्शनों के बीच निक ने कहा कि उन्होंने इक्वल जस्टिस इनिशिएटिव और और अमेरिकन सिविल लिबर्टीज यूनियन के लिए दान दिया है.
यह भी पढ़ें: साजिद खान ने शेयर किया भाई वाजिद का Video, कहा- मेरा भाई लीजेंड है और लीजेंड कभी मरते नहीं
The time to take action is NOW. It’s no longer enough to say “I’m not racist”. We must all do the work to be ANTI racist and stand with the black community.
In our first step towards our continued efforts to help fight this fight, Pri and I have donated to the @eji_org & @ACLU.
— Nick Jonas (@nickjonas) June 3, 2020
निक जोनास (Nick Jonas) ने कहा, 'एक्शन लेने का वक्त अभी है. मैं नस्लवादी नहीं हूं, सिर्फ इतना कहना अब काफी नहीं. हमें वह सब काम करने चाहिए जो नस्लभेद के खिलाफ हो और अश्वेत समुदाय के साथ खड़ा होना चाहिए.' बता दें कि कोरोना वायरस लॉकडाउन के दौरान प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) और उनके पॉप स्टार पति निक जोनास (Nick Jonas) इन दिनों घर पर वक्त बिता रहे हैं. दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और देश दुनिया से जुडे मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते हैं.
यह भी पढ़ें: राहुल गांधी की विशेषज्ञों से बातचीत से नफरत क्यों? स्वरा भास्कर ने उठाए सवाल
प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) के वर्कफ्रंट की बात करें तो जल्द ही वो ‘नेटफ्लिक्स’ की दो फिल्म ‘ द व्हाइट टाइगर’ और ‘वी कैन बी हीरोज’ में नजर आएंगी. साथ ही प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ‘एमेजोन प्राइम’ की भी एक फिल्म और एक सीरिज में काम कर रही हैं.
Source : IANS