/newsnation/media/media_files/2025/01/09/eMlkCakqx95AFIJu9IGC.jpg)
फिल्म में है भर-भरकर इंटीमेट सीन्स
Bold film on ott Netfli : रोमांटिक फिल्मों और वेब सीरीज का हमेशा से ही दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज रहा है. ओटीटी पर कई ऐसी सीरीज है, जिसमें रोमांस कूट-कूट कर भरा है. अगर आप भी अपने पार्टनर से साथ कोई रोमांटिक फिल्म देखने की तलाश कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए एक ऐसी फिल्म का नाम लेकर आए है, जिसके इंटिमेट सीन्स देखकर आपके होश उड़ा जाएंगे.
शादीशुदा महिला ने जंगल में बनाया अवैध संबंध
इस फिल्म में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर दिखाया गया है. मूवी की कहानी में दिखाया गया कि एक महिला शादीशुदा को गैर मर्द से प्यार हो जाता है और वह उसके साथ संबंध बना लेती है. दोनों बारिश में बिना कपड़ों के पहले डांस करते हैं फिर जंगल में ही इंटीमेट हो जाते हैं. इस फिल्म में कई बोल्ड तरीके से कई लव मेकिंग सीन दिखाए गए हैं. फिल्म में कई सीन तो इतने ज्यादा बोल्ड हैं कि आप इसे आप केवल अपनी पार्टनर के साथ ही देख सकते हैं. इस फिल्म में हद से ज्यादा रोमांटिक सीन्स है, जिसे देख आपका खुद पर काबू करना मुशिकल हो जाएगा.
फिल्म में है भर-भरकर इंटीमेट सीन्स
बता दें कि इस रोमांटिक फिल्म का नाम लेडी चैटर्लीज है., जिसे Laure de Clermont-Tonnerre ने डायरेक्ट किया है. साल 2022 में रिलीज हुई इस हाॅलीवुड फिल्म में भर-भरकर इंटीमेट सीन हैं. इस फिल्म में एम्मा कोरिन और जैक ओ कॉनेल लीड रोल में हैं. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. बता दें कि ये फिल्म 1928 में पब्लिश नॉवेल लेडी चैटर्लीज लवर पर बेस्ड फिल्म है. इस बुक को DH Lawrence ने लिखा था.ये किताब इतनी बोल्ड थी कि ये काफी समय तक विवादों में रही थी. यूएस, ऑस्ट्रेलिया और जापान जैसे देशों में तो बैन कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें- 'गुम है किसी के प्यार में' शुरू होगा फैमिली मेलोड्रामा, रजत की कोशिशों से पिघलेगा सवि का दिल