शादीशुदा महिला ने जंगल में बनाया अवैध संबंध, बारिश में कपड़े उतारकर किया डांस, देखें ये रोमांटिक फिल्म

Bold film on ott Netflix: अगर आप रोमांटिक फिल्में देखने को शौकिन हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसी फिल्म का नाम लेकर आए हैं, जिसमें आपको भर-भरके इंटीमेट सीन्स देखने को मिलेंगे. इस इस फिल्म को आप अकेले में अपने पार्टनर के साथ ही देखें.

Bold film on ott Netflix: अगर आप रोमांटिक फिल्में देखने को शौकिन हैं तो आज हम आपके लिए एक ऐसी फिल्म का नाम लेकर आए हैं, जिसमें आपको भर-भरके इंटीमेट सीन्स देखने को मिलेंगे. इस इस फिल्म को आप अकेले में अपने पार्टनर के साथ ही देखें.

author-image
Sarika Swaroop
New Update
New Project - 2025-01-09T165821.065

फिल्म में है भर-भरकर इंटीमेट सीन्स

Bold film on ott Netfli : रोमांटिक फिल्मों और वेब सीरीज का हमेशा से ही दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज रहा है. ओटीटी पर कई ऐसी सीरीज है, जिसमें रोमांस कूट-कूट कर भरा है. अगर आप भी अपने पार्टनर से साथ कोई रोमांटिक फिल्म देखने की तलाश कर रहे हैं, तो आज हम आपके लिए एक ऐसी फिल्म का नाम लेकर आए है, जिसके इंटिमेट सीन्स देखकर आपके होश उड़ा जाएंगे. 

Advertisment

शादीशुदा महिला ने जंगल में बनाया अवैध संबंध

इस फिल्म में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर दिखाया गया है. मूवी की कहानी में दिखाया गया कि एक महिला शादीशुदा को गैर मर्द से प्यार हो जाता है और वह उसके साथ संबंध बना लेती है. दोनों बारिश में बिना कपड़ों के पहले डांस करते हैं फिर जंगल में ही इंटीमेट हो जाते हैं. इस फिल्म में कई बोल्ड तरीके से कई लव मेकिंग सीन दिखाए गए हैं. फिल्म में कई सीन तो इतने ज्यादा बोल्ड हैं कि आप इसे आप केवल अपनी पार्टनर के साथ ही देख सकते हैं. इस फिल्म में हद से ज्यादा रोमांटिक सीन्स है, जिसे देख आपका खुद पर काबू करना मुशिकल हो जाएगा. 

फिल्म में है भर-भरकर इंटीमेट सीन्स

बता दें कि इस रोमांटिक फिल्म का नाम लेडी चैटर्लीज है., जिसे  Laure de Clermont-Tonnerre ने डायरेक्ट किया है. साल 2022 में रिलीज हुई इस हाॅलीवुड फिल्म में भर-भरकर इंटीमेट सीन हैं. इस फिल्म में एम्मा कोरिन और जैक ओ कॉनेल लीड रोल में हैं. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं. बता दें कि ये फिल्म 1928 में पब्लिश नॉवेल लेडी चैटर्लीज लवर पर बेस्ड फिल्म है. इस बुक को DH Lawrence ने लिखा था.ये किताब इतनी बोल्ड थी कि ये काफी समय तक विवादों में रही थी. यूएस, ऑस्ट्रेलिया और जापान जैसे देशों में तो बैन कर दिया गया था. 

ये भी पढ़ें- 'गुम है किसी के प्यार में' शुरू होगा फैमिली मेलोड्रामा, रजत की कोशिशों से पिघलेगा सवि का दिल

Entertainment News in Hindi latest entertainment news hot video bold video Lady Chatterley Lover Intimate Scene Lady Chatterley Lover love making Lady Chatterley Lover hot scene Lady Chatterley Lover intimate in forest bold film on ott bold film on ott Netflix Intimate video
Advertisment