Advertisment

'गुम है किसी के प्यार में' शुरू होगा फैमिली मेलोड्रामा, रजत की कोशिशों से पिघलेगा सवि का दिल

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' शो के आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सई सवि का अतीत उसके सामने लाएगी, जिसे देख वो भावुक हो जाएगी.

author-image
Sarika Swaroop
एडिट
New Update
New Project - 2025-01-09T155810.588
Advertisment

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Upcoming Twist: 'गुम है किसी के प्यार में' बीते कई सालों से लोगों को एंटरटेन कर रहा है. आने वाले एपिसोड में एक साथ कई धमाकेदार ट्विस्ट आने वाले हैं. बीते दिनों आपने देखा था कि सवि, भवी के साथ अर्श के ऑफिस जाती है, जहां वह उसके ये कहती है कि तूने फेक AI वीडियो दिखाकर हमारे रिश्ते को बर्बाद किया. ये कहकर सवि उसके मुंह पर कालिख पोतकर उससे अपना बदला लेती है. इतना ही नहीं इस दौरान अनुभव उसकी वीडियो बना लेता है और उसका तमाशा बनाने की धमकी देता है. 

सई बनी नन्ही पुलिस

'गुम है किसी के प्यार में' आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सई नन्ही पुलिस ऑफिसर बनती है. वहीं ठक्कर परिवार मिलकर वो सीन रीक्रिएट करते हैं, जहां सवि अपने बाबा की याद्दाश्त लाने की कोशिश करती है. ये सब देख सवि भावुक हो जाती है.  इसी दौरान सई सवि से कहती है कि आपने अपने आजूबा से वादा किया था कि आप आईएएस ऑफिसर बनकर रहेंगी. तो अब आप अपना वादा पूरा करो यही मेरा रिटर्न गिफ्ट भी होगा.

सवि करेगी आईएएस बनने का सपना पूरा

सवि पहले तो अपनी बेटी को पुलिस ऑफिसर के वर्दी में देखकर उसे गले लगा लेती है, फिर वह सई से वादा करती है कि वो आईएएस का सपना पूरा करेगी और अपने आजूबा से किया हुआ वादा भी निभाएगी. वहीं दूसरी तरफ अर्श सवि से बदला लेने का फैसला करता है और उसके लिए मृणमय का इस्तेमाल करता है. इसी बीच आप देखेंगे कि रजत अचानक आशका को घर लेकर चला आएगा. ये देख बाकी परिवार परेशान होगा. रजत कहेगा कि अब से आशका हमारे साथ ही रहेगी. 

ये भी पढ़ें- Mahakumbh 2025: अमिताभ से लेकर आलिया-रणबीर तक को संगम नगरी में आने का मिला न्योता, अध्यात्म के रंग में रंगेंगे ये सितारे

Entertainment News in Hindi latest-news ghum hai kisi ke pyaar mein Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin updates Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin New Latest Twists Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin star cast
Advertisment
Advertisment
Advertisment