Mahakumbh 2025: 13 जनवरी से प्रयागराज में महाकुंभ (Mahakumbh 2025) शुरू हो जाएगा. इस अद्वितीय धार्मिक उत्सव को लेकर पूरा देश उत्साहित है. इस बार के कुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा लोगों के जुटने की संभावना है. वहीं इसमें केवल आम लोग ही नहीं बल्कि बड़ी हस्तियों के शामिल होने की संभावना भी जताई जा रही है, जो महाकुंभ मेले के दौरान प्रयागराज पहुंचकर संगम में डुबकी लगा सकते हैं. इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन से लेकर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट समेत कई सितारों के नाम शामिल हैं.
ये सेलेब्स लगाएंगे संगम में डुबकी
जी हां, भव्य, दिव्य और अलौकिक महाकुंभ के आयोजन में अब मजह 3 दिन का वक्त रह गया है. इसको लेकर सरकार ने अपनी तैयारी भी पूरी कर ली है. वहीं कुंभ के लिए श्रद्धालुओं के साथ-साथ लाखों की संख्या में साधु-संत के पहुंचने का सिलसिला भी शुरू हो चुका है. इसी बीच इस मेले में कई बाॅलीवुड सेलेब्स के आने की खबरे सामने आई है. बताया जा रहा है कि सदी के महानायक अमिताभ बच्चन, आलिया भट्ट और रणबीर कपूर इस बार संगम में डुबकी लगाएंगे. खबरों के मुताबिक अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक और बेटी श्वेता नंदा के साथ पहुंच सकते हैं.
इन सितारों को भी मिला संगम नगरी आने का न्योता
इनके अलावा राखी सावंत के भी कुंभ में शामिल होने की बात सामने आई है. राजपाल यादव, आशुतोष राणा और उनकी पत्नी रेणुका शहाणे समेत कई विदेशी कलाकार भी संगम में डुबकी लगाने आएंगे. बाॅलीवुड के अलावा टॉलीवुड से लेकर भोजपुरी के साथ ही टीवी इंडस्ट्री के कई सितारों को भी संगम नगरी में आने का न्योता मिल गया है. इनमें भाजपा सांसद मनोज तिवारी और सांसद रवि किशन भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा अक्षरा सिंह और दिनेश लाल यादव निरहुआ भी वहां पहुंच सकते हैं. कहा जा रहा है कि इन सितारों के गुरु पहले ही पहुंच गए हैं और अब ये अपने गुरुओं की शरण में पहुंचेंगे. हालांकि ये सेलेब्स कौन सी तारीख को आने वाले हैं, फिलहाल अभी इसका ऐलान नहीं किया गया है.
ये भी पढ़ें- कुंभ से जुडे़ ये डायलॉग्स हैं काफी फेमस, एक तो छाया रहता है हर किसी कि जुबां पर...