यूक्रेन की 'ब्यूटी क्वीन' ने देश के लिए उठाई बंदूक, सेना में हुईं शामिल!

सोशल मीडिया पर अनास्तासिया लेना (Anastasiia Lenna) की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें वह ऑटोमैटिक राइफल थामे नजर आ रही हैं

सोशल मीडिया पर अनास्तासिया लेना (Anastasiia Lenna) की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें वह ऑटोमैटिक राइफल थामे नजर आ रही हैं

author-image
Akanksha Tiwari
एडिट
New Update
anastasia

यूक्रेन की 'ब्यूटी क्वीन' ने देश के लिए उठाई बंदूक( Photo Credit : फोटो- @anastasiia.lenna Instagram)

Russia-Ukraine War : रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध के पांचवें दिन यूक्रेन (Ukraine) पर तगड़ा मिसाइल अटैक हुआ है. इसके साथ साथ ही यूक्रेन की राजधानी कीव और आस-पास एक साथ कई मिसाइलें दागी जाने की खबर भी सामने आ रही है. यूक्रेन के स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि रूस के हमलों में 16 बच्चों की मौत हुई है. बता दें कि अब यूक्रेन (Ukraine) की आम जनता भी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskyy) और देश के साथ खड़ी है. वहां के लोगों ने हथियार उठा लिए हैं जिसमें पुरुषों के साथ कई महिलाएं और मशहूर हस्तियां भी शामिल हैं. जिनमें साल 2015 में मिस यूक्रेन का खिताब जीत चुकीं अनास्तासिया लेना (Anastasiia Lenna) भी शामिल हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें: यूक्रेन की 'ब्यूटी क्वीन' ने देश के लिए उठाई बंदूक, सेना में हुईं शामिल!

सोशल मीडिया पर अनास्तासिया लेना (Anastasiia Lenna) की तस्वीरें वायरल हो रही हैं जिनमें वह ऑटोमैटिक राइफल थामे नजर आ रही हैं. इस तस्वीर को अनास्तासिया लेना ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. ये कहना तो मुश्किल होगा कि ये तस्वीर सच की है या फिर उनकी किसी फिल्म का सीन, मगर उन्होंने इसे शेयर करते हुए इंस्टाग्राम पर #standwithukraine जैसे हैशटैग लगाये हैं जिससे लोग कयास लगा रहे हैं कि वो यूक्रेन के लिए बंदूक उठा चुकी हैं. जानकारी की मुताबिक, यूक्रेन (Ukraine) के पास दुनिया का सबसे बड़ा महिला सैन्य बल है जिसमें 36,000 महिलाऐं हैं जो देश के लिए जान देने और दुश्मन का खात्मा करने के लिए तैयार रहती हैं.

ukraine russia ukraine war Ukraine Crisis Anastasiia Lenna Anastasiia Lenna photos Anastasiia Lenna video Anastasiia Lenna instagram
Advertisment